Tourist Place: ये हैं भारत का एकमात्र ऐसा राज्य, जहां जाने के लिए देश के लोगों को भी लेना पड़ता है Visa
नई दिल्ली :- सबको पता है कि अगर हमें अपने देश के अलावा किसी दूसरे देश में घूमने जाना होता है तो हमें वीजा और Passport दोनों की जरूरत होती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि अपने ही देश में घूमने के लिए भी हमें वीजा की जरूरत पड़ती है. जी हां, भारत में भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर घूमने के लिए हमें Visa लेना पड़ता है. आइए जानते हैं कौन से हैं ऐसे राज्य.
कुछ राज्यों में घूमने के लिए लेना पड़ता है वीजा
जिन राज्यों की हम बात कर रहे हैं वह भारत के उत्तर पूर्व में बसे तीन खूबसूरत राज्य हैं. इन राज्यों में मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड शामिल है. अगर भारत के नागरिकों को इन तीनों राज्यों में घूमना है या फिर जॉब करनी है तो पहले राज्य सरकार से परमिशन लेनी होगी, जिसे इनर लाइन परमिट कहा जाता है. बिना परमिट लिए Indian नागरिक भी India के इन राज्यों में Entry नहीं कर सकते हैं. जो भी वहां के स्थानीय निवासी है केवल वे ही बिना किसी रोक- टोक के इन राज्यों में घूम सकते हैं. इसके अलावा दूसरी Country से किसी को भी यहां आना पड़ता है तो उन्हें वीजा दिखाना होता है.
1873 में बना था यह नियम
जैसे हमें भारत से कहीं दूसरे देश में जाने से पहले वीजा की जरूरत पड़ती है वैसे ही हमें इन राज्यों में आने से पहले In Line Permit लेना होता है. यह एक प्रकार का आंतरिक वीजा होता है. यह नियम ब्रिटिश सरकार के समय से चला आ रहा है. बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर विनियम 1873 के तहत यह नियम एक सीमित अवधि के लिए किसी संरक्षित या फिर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देता है.
दो प्रकार के होते हैं परमिट
इन राज्यों की संस्कृति और जनजाति बाकी राज्यों से अलग है. इसलिए इनर लाइन परमिट का नियम लागू किया गया था, ताकि बाहरी लोग इन जगहों पर जाकर इनकी संस्कृति को प्रभावित न कर सके. इनर लाइन परमिट दो प्रकार की होती हैं. पहली इनर लाइन परमिट के तहत अगर आप इन राज्यों में सिर्फ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको केवल 15 दिन के लिए ही परमिट मिलता है. अगर आप 15 दिन से ज्यादा इन राज्यों में रहना चाहते हैं तो आपको फिर से अपने परमिट को Renew करवाना होता है.
नौकरी के लिए होता है अलग परमिट
वही अगर आपको इन राज्यों में Job या फिर Business करना है तो आपको एक अलग परमिट बनवाना होता है. अगर दूसरे देश के लोग इन राज्यों में घूमना चाहते हैं तो उनके लिए एक अलग से परमिट बनाया गया है जो इनर लाइन परमिट के तहत नहीं आता है. उस परमिट को प्रोडक्ट एरिया परमिट कहा जाता है.