Bihar News: मजदूर ने पत्नी को पढ़ा- लिखाकर बनाया टीचर, लग गई नौकरी तो स्कूल के प्रिंसिपल के साथ हुई फरार
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर टीचर बनाया और वह उसे छोड़कर भाग गई. पति ने वैशाली जिले के जंदाहा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पत्नी सरिता प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में टीचर के पद पर कार्यरत थी. पत्नी का अफेयर उनके स्कूल के हेड मास्टर के साथ चल रहा था. दोनों साथ में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे. पति ने मजदूरी करके और कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया लिखाया था. फिलहाल पति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी स्कूल के हेडमास्टर राहुल कुमार के साथ फरार है.
समस्तीपुर, बिहार :- उत्तर प्रदेश राज्य की अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला किसी से छिपा नहीं है. ज्योति मौर्य के मामले से मिलता-जुलता ही एक और मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है. यह खबर जिले के पटोरी में तैनात एक महिला टीचर की है जो अपने हेड मास्टर के साथ फरार हो गई है. पता चला है कि शादी के 13 साल बाद पति ने पढ़ा- लिखा कर उसे टीचर बनाया. इसके बावजूद वह उसे छोड़कर भाग गई. पति ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
स्कूल के हेडमास्टर के साथ ही चल रहा था अफेयर
शिकायतकर्ता चंदन कुमार ने वैशाली जिले के जंदाहा थाने में FIR दर्ज करवाई है. चंदन कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सरिता पिछले वर्ष की दुर्गा पूजा के समय से फरार है. उसकी पत्नी सरिता प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में Teacher के पद पर कार्यरत थी. चंदन कुमार वैशाली जिले के महीपुरा गांव के निवासी हैं. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी सरिता का Affair उनके स्कूल हेड मास्टर से चल रहा था और उन्हीं के साथ वह भाग गई हैं.
किराए पर कमरा लेकर दोनों रहने लगे एक साथ
चंदन कुमार ने बताया कि पत्नी को Teacher बनाने के लिए उसने किस प्रकार मजदूरी की, कर्ज लिया और कई आवश्यक Training भी दिलवाई. बताया गया है कि स्कूल के हेड मास्टर की सरिता पर बुरी नजर थी. शुरुआत में चंदन कुमार अपनी पत्नी सरिता को स्कूल तक बाइक पर छोड़ने जाता था. फिर कुछ समय बाद ही हेड मास्टर ने सरिता को कौवा चौक के पास किराए का कमरा दिलवा दिया जहां वह दोनों एक साथ रहने लगे. उन दोनों के बीच अवैध संबंध थे. इसके साथ साथ यह भी पता चला कि कुछ समय बाद उन्होंने वहां से कहीं और घर शिफ्ट कर लिया था.
पत्नी की पढ़ाई के लिए जमीन तक बेच दी
मालूम हुआ कि महिला टीचर सरिता 2 महीने की छुट्टी का आवेदन लेकर कहीं चली गई है. उसकी 2 महीने की Salary काट ली गई है. स्कूल के छात्र, गांव के लोग और अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा भी पता चला है कि वह पिछले कई महीनों से स्कूल नहीं आ रही है और गायब है. पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पढ़ाई के लिए उसने अपनी जमीन तक बेच दी. इस दौरान उनके दो बच्चे हुए जिसमें एक 12 वर्ष की बेटी है और 7 वर्ष का एक बेटा है. फिलहाल सरिता इन सबको छोड़ कर फरार हो गई है.