Chattisgarh News: फास्ट फूड बेचने वाली लड़की बनी सोशल मीडिया स्टार, Instagram पर आईपीएस, आईएएस से भी ज्यादा हैं Followers
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नेहा निषाद सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. नेहा रायपुर के फुंडहर चौक पर फास्ट फूड बेचती है. नेहा के इंस्टाग्राम पर 33000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नेहा अपने अकाउंट पर कविताएं भी पोस्ट करती हैं. यह सब कविताएं वह खुद लिखते हैं. नेहा ने बताया कि वह अपने स्टोल पर चाउमीन, एग रोल, चिल्ली जैसे फास्ट फूड बेचती हैं. इससे पहले यह दुकान उनके पिता संभालते थे. लेकिन 3 साल पहले उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया. उसके बाद नेहा और उनकी मां यह दुकान संभालती हैं. उनका कोई भाई नहीं है इस वजह से सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर है.
छत्तीसगढ़ :- सोशल मीडिया पर आए दिन Fast food बेचने वाले लोग भी अपना वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नेहा निषाद ने भी अपना फास्ट फूड का Video सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. नेहा के Instagram Account पर आईपीएस, आईएएस से भी ज्यादा Followers है. नेहा फुंडहर चौक पर फास्ट फूड बेचने का काम करती है. इसके बाद उसे जब भी फ्री समय मिलता है तो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
नेहा ने अपने फास्ट फूड का सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड
अगर हम नेहा के Followers की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 33,000 से भी ज्यादा Followers है. इंस्टाग्राम पर नेहा ज्यादातर कविताएं पोस्ट करती हैं. वह सभी कविताएं खुद लिखते हैं. उनकी कविताओं को लोग खूब पसंद करते हैं. नेहा ने एक बार बताया था कि वह सड़क किनारे अपनी दुकान में चिल्ली, चाउमीन, एग रोल, भुझी, पाउच जैसे फास्ट फूड बेचती हैं. उनकी दुकान के पास एनर्जी पार्क यानी उर्जा पार्क, कमल विहार राम मंदिर और एयरपोर्ट लगता है. इसीलिए वहां काफी सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है. नेहा की Shop अच्छे से चल रही है. नेहा से पहले उनकी दुकान उनके पिता संभालते थे. लेकिन लगभग 3 साल पहले नेहा के पिता का Accident हो गया था. उसके बाद नेहा ही यह दुकान संभाल रही है.
अपने पिता के इलाज के लिए खूब मेहनत करती है नेहा
नेहा अपने पिता का इलाज करवाने के लिए खूब मेहनत करती है. नेहा अपने फॉलोअर्स को खुश करने के लिए इंस्टाग्राम में शायरी, छत्तीसगढ़ी सॉन्ग, खुद के वीडियो भी पोस्ट करती है. पहले वह केवल सिंपल वीडियो अपलोड कर दी थी. लेकिन बाद में खुद से शायरी की वीडियो को भी इंस्टाग्राम पर Upload करती हैं. जो उनके Followers को खूब पसंद आती है. नेहा ने कहा कि फास्ट फूड का Shop लगाना उनके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि उनके घर की स्थिति ठीक नहीं है और उसका कोई भाई भी नहीं है. वह घर की बड़ी बेटी है. इस नाते उनका फर्ज बनता है कि वह घर को संभालें. इसलिए मैं और मेरी मां हम दोनों मिलकर दुकान संभालती हैं.