7th Pay Commission: DA एरियर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा जल्द, सरकार इतने फीसदी बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता
नई दिल्ली :- सरकार द्वारा जल्द ही देश के लाखों कर्मचारियों को उपहार दिया जाएगा. सरकार के महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सुनने में आ रहा है कि सितंबर के अंतिम में जब बैठक होगी तब यह प्रस्ताव Cabinet में रखा जाएगा. जैसे ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी तब दुर्गा पूजा से पहले ही कर्मचारियों का DA बढ़ाने को लेकर घोषणा की जा सकती है.
जल्द ही देखने को मिलेगा महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा
मोदी सरकार की तरफ से एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का उपहार मिलेगा. इसके चलते उनके महंगाई भत्ते में इजाफा होकर वह 46% हो जाएगा. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) मिलता है.
AICPI ने किए आंकड़े जारी
अभी तक अगस्त 2023 तक का AICPI डेटा को जारी किया जा चुका है. जुलाई 2023 तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा देखने को मिल सकता है. 50% महंगाई भत्ते के चलते केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में दोबारा संशोधन किया जाएगा.
सितंबर के अंत में हो सकते हैं महंगाई भत्ते में इजाफे के आदेश जारी
महंगाई भत्ते में 46% के इजाफे की वजह से कर्मचारियों को ज़्यादा से ज़्यादा 22,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा. 7th वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते में 4% की दर से इजाफा हो सकता है. सुनने में आ रहा है कि सितंबर के ख़त्म होने तक महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर आदेश जारी किए जा सकते हैं. इसके चलते उनको त्योहार से पहले एक ज़रूरी उपहार मिल जाएगा.
DA अरियर भी मिलेगा साथ
संभावना है कि सितंबर में DA में 4% का इजाफा देखने को मिल सकता है जिसके बाद कर्मचारियों का DA बढ़कर 46% हो जाएगा. यह 1 जुलाई 2023 से लागू होगा और इसके चलते 2 माह तक का एरियर . इसके पहले मार्च 2023 में DA को बढ़ाकर 42% किया गया था.