Aadhaar Card Update: बस 3 दिन मे फ्री अपडेट करा लें अपना आधार, वरना भरने पड़ेंगे पैसे
नई दिल्ली :- हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) उसके जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है. आधार कार्ड का उपयोग हर तरह की सरकारी या दूसरी सेवाओं में किया जाता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) एक ऐसी संस्था है जो आधार कार्ड में जरूरी बदलाव के लिए आधार नंबर जारी करती है. UIDAI की तरफ से नागरिकों को एक खास सुविधा दी जा रही है जिसके तहत नागरिक अपने आधार कार्ड को Free में Online Update कर पाएंगे.
मुफ्त में करा पाएंगे Aadhaar Card Update
हालांकि आधार कार्ड पर अपनी जानकारी को Update कराने के लिए आपको ₹50 का भुगतान करना पड़ता है. UIDAI लगातार नागरिकों को आधार Details को Update करने के लिए प्रोत्साहित करती है. यदि आपके आधार कार्ड में भी कोई जानकारी गलत दर्ज की हुई है और आप उसको ठीक करना चाहते हैं तो अब मुफ्त में करा पाएंगे.
सिर्फ कुछ ही समय तक के लिए है यह सुविधा
UIDAI ने नागरिकों को ऐसी सुविधा दी है जिसके अंतर्गत आधार कार्ड में Update को कुछ समय के लिए मुफ्त कर दिया गया है यानी अब आपको आधार कार्ड को Online Update करने के लिए कोई Charge नहीं देना होगा. लेकिन यदि आप Update करने के लिए आधार सेंटर पर जाते हैं तो आपको ₹50 चार्ज देना होगा.
14 जून से पहले कर लें मुफ्त में यह काम
आप अपने आधार को Free में Online Update 14 जून 2023 तक करा सकते हैं. आप आधार कार्ड पर अपने नाम, पता और जन्म तिथि जैसी जानकारियों को Update करा सकते हैं. UIDAI के द्वारा नागरिकों से अपील की जा रही है कि जिनके आधार कार्ड 10 साल से भी ज्यादा पुराने हैं वे उनको अपडेट करा लें.
इस तरह करें आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट
- आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको आधार पोर्टल यानी https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा.
- पोर्टल पर जाकर Login पर Click करना होगा और उसके बाद अपना Unique 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए Captcha Code को दर्ज करना होगा.
- उसके बाद ‘OTP भेजें’ पर Click करें और आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज कर दें.
- Login करने के बाद Services Tab के अंदर ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर Click करें.
- उसके बाद ‘Proceed To Update Aadhaar’ सेलेक्ट करें और उन Details को चुने जिनको आप अपडेट करना चाहते हैं.
- सिलेक्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर आधार कार्ड में आपका मौजूदा नाम दिखेगा. उसके बाद अपडेट करने के लिए आपको अपने Documents को Upload करना होगा.
- किए गए बदलाव की पुष्टि करके आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी.