Aadhar Card Update: 10 साल पुराने आधार कार्ड वालो के लिए बड़ी खबर, अब करवाना होगा ये काम
नई दिल्ली :- जैसा कि हम जानते हैं कि आज हमारे लिए Aadhar Card बहुत जरूरी दस्तावेज है. इसके जरिए हमारे कई काम आसान हो जाते हैं तथा सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए भी Aadhar Card को अनिवार्य किया गया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अब नया आदेश जारी किया गया है, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा.
अब मुफ्त में होगा आधार अपडेट
दरअसल, पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधार पोर्टल पर दस्तावेज अपडेट करने के लिए ₹50 का शुल्क देना होता था, लेकिन अब भारत के लाखों लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से UIDAI ने निवासियों के लिए ₹50 का शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है. आईटी मंत्रालय द्वारा बताया गया कि यह मुफ्त सेवा अगले 3 महीनों यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
करना होगा ₹50 का भुगतान
आपको बता दें कि यह मुफ्त सुविधा केवल My Aadhaar Portal के माध्यम से अपडेट करने वालों के लिए उपलब्ध है, जबकि अगर आप किसी आधार केंद्र पर अपडेट करवाने के लिए जाते हैं तो आपको ₹50 का भुगतान करना होगा. अगर आपको नाम, जन्म, तिथि, पता आदि बदलने की आवश्यकता है तो आप ऑनलाइन अपडेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं या अपने निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं. ऐसे मामलों में सामान्य शुल्क लागू होंगे.
प्रोत्साहित कर रहा है UIDAI
अगर आप फोन नंबर बदलवाना चाहते हैं तो आपको आपके आधार केंद्र पर शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा और शुल्क के रूप में ₹50 का भुगतान भी करना होगा. जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किए गए थे और उन्होंने अपने UID को कभी अपडेट नहीं किया. UIDAI उन्हें जनसांख्यिकीय विवरण को फिर से सत्यापित करने के लिए, दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
सहायक दस्तावेजों को कर सकते हैं अपडेट
Aadhar Enrollment and Update Regulations, 2016- के अनुसार आधार संख्या धारक आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष पूरे होने पर कम से कम एक बार POI और POA दस्तावेज जमा करके आधार कार्ड में अपने सहायक दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं, ताकि उनकी जानकारी की सटीकता सुनिश्चित हो सके.