Delhi News

Aadhar Card: आधार कार्ड से जुड़ा ये काम नहीं किया तो करनी पड सकती है जेब ढीली, ये है लास्ट डेट

नई दिल्ली :- Aadhar Card हम भारत वासियों के लिए जरूरी Documents में से एक है क्योंकि अधिकतर जरूरी कामों में तथा सुविधाओं को पाने के लिए आधार कार्ड की अहम भूमिका होती है. यदि कोई अपने आधार कार्ड को Update करवाने के बारे में सोच रहा है तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या UIDAI के द्वारा आधार कार्ड का Online अपडेशन 14 जून 2023 तक Free कर दिया गया है. अक्सर आधार के डाटा को Update कराने के लिए आपको लगभग ₹50 या ₹100 की फीस भरनी होती है. लेकिन 14 जून तक UIDAI की Official Website के जरिए आप अपने आधार विवरण को Online Update मुफ्त में कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुफ्त में पा सकते हैं इस सेवा का फायदा

ध्यान रहे कि इस सेवा का फायदा आप सिर्फ My Aadhaar Portal पर मुफ्त में पा सकते हैं. यदि आप Update कराने के लिए भौतिक आधार केंद्रों पर जाते हैं तो आपको ₹50 की फीस देनी होगी. जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पहले बन चुके हैं या जिन्होंने आधार कार्ड मिलने के बाद भी कभी Update नहीं करवाया उन लोगों को आधार कार्ड Update करने के लिए UIDAI के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इन स्टेप्स को फॉलो करके करें आधार अपडेट

1.सबसे पहले अपने आधार नंबर से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर Login करें.
2.उसके बाद Proceed To Update Address ऑप्शन पर क्लिक करें.
3.फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
4.OTP दर्ज करने के बाद आपको Documents Update पर Click करना है.
5.फिर आप अपनी Details को अपडेट कर सकते हैं.
6.अंत में Submit बटन को चुनकर अपने Documents को अपडेट करने के लिए उनकी कॉपी को Upload कर दें.
7.फिर आपका आधार अपडेट अनुरोध Accept किया जाएगा तथा 14 अंकों का अपडेट अनुरोध नंबर यानि URN जनरेट हो जाएगा.

  • अगर आपको आधार ऐड्रेस अपडेट के स्टेटस को चेक करना है तो आप अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानि URN का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपडेट होने के बाद आप Updated Version को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही प्रिंटेड आधार कार्ड भी निकलवा सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button