ABHA Card: अब अस्पताल की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, बस बना ले सरकारी कार्ड
नई दिल्ली :- सरकार द्वारा लोगों के फायदे के लिए काफी सारी कार्ड बनवाए जाते हैं. इन कार्ड में एक कार्ड बीमार व्यक्तियों के लिए भी बनवाया जाता है जिसका नाम आभा कार्ड है. आभा कार्ड बनाने से मरीज को अस्पताल की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और इसके अलावा भी मरीज को बड़े फायदे होंगे. आइए जानते हैं क्या है आभा कार्ड और कैसे उठा सकते हैं इस कार्ड का लाभ.
बीमार व्यक्ति के लिए बनवा सकते हैं आभा कार्ड
आजकल लगभग हर एक घर में बीमार व्यक्ति मिलता है. काफी बार हमें अस्पताल में लंबी लाइन में लगना पड़ता है, उसके बाद ही हमारा नंबर आता है और हमें हमारी बीमारी से रिलेटेड सभी दस्तावेज को संभाल कर रखना होता है. क्या आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते संभालते परेशान हो गए हैं? अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताएंगे जिसको बनवाने के बाद आपको अस्पताल की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. लंबी लाइन में लगने से छुटकारा पाने के लिए आपको आभा कार्ड बनवाना पड़ेगा.
कैसे बनवाएं आभा कार्ड
- ABHA Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक क्रिएट आधार नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस नंबर पर क्लिक करना होगा.
- नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा. यहां पर आपको कार्ड बनाने के लिए दो ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देंगे.
- इन दोनों ऑप्शन में से आपको किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा. आपके सामने Next का Option दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- अब इस नए पेज पर आपको आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करना होगा.
- नंबर दर्ज करने के बाद I Agree के आगे टिक मार्क करके और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. यह सब करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा.
- ओटीपी के साथ-साथ आप से मांगी गई अहम जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म में भरना होगा.
- यह सब करने के बाद आपको My Account का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां अपनी फोटो अपलोड करनी होगी फिर आप Form को सबमिट कर सकते हैं.
- सबमिट करने के बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा. आप इस कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.