Delhi News

AC Gas Check: अपने आप ऐसे चेक करें AC में गैस खत्म हुई है या नहीं, अब आपको मिस्त्री नहीं बना सकेगा बेवकूफ

नॉलेज डेस्क, AC गैस चेक : जानकारी न होने की वजह से आप AC में थोड़ी सी समस्या आते ही Mechanic को बुलवाते हैं और वो आपको बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठ लेते हैं. वो बिना गैस खत्म हुए ही आपको बोल देते हैं कि AC में गैस खत्म हो गई है. ऐसे में आपको जानकारी नहीं होती और आप बेवकूफ बन जाते हैं. लेकिन अब हम आपको जानकारी देंगे जिससे आप खुद Check कर सकते हैं कि आपके AC में गैस खत्म हुई है या नहीं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tricks पता चलने के बाद Mechanic की ज़रूरत नहीं

आमतौर पर यही होता है कि जब AC में Problem आती है तो आप Mechanic को बुलाते है. ऐसे में वो आकर बोलता है कि इसके Compressor में गैस खत्म हो गई. जबकि उसमे गैस होती है, जिससे काम चल सकता है लेकिन आपको जबरन Mechanic को पैसे देने पड़ते हैं. AC Repair करने वाले Mechanic अक्सर लोगो के साथ ऐसा ही करते है और पैसा कमाते हैं. जानकारी के बाद आप खुद पता लगा सकेंगे कि AC में गैस भरवाना जरूरी है या नहीं. बस आपको कुछ Tricks मालूम होनी चाहिए जिससे आप पता लगा सकेंगे.

Humidity के ज़रिये कैसे पता करें

सबसे पहले आप देखें के आपको Humidity महसूस होती है या नहीं. अगर आपको लगता है कि Temperature में नमी है तो AC में गैस खत्म हो गई है और अगर नमी नहीं है तो समझ लीजिए गैस अभी बाकी है. हां, अगर नमी है तो आप को AC में गैस भरवानी पड़ेगी वरना वह Cooling में समस्या पैदा करेगा. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

कब है Mechanic को बुलाने की ज़रूरत

अगर आपको लगातार AC को कम Temperature पर चलाना पड़ रहा है तो भी आप समझ जाइए कि गैस की कमी है. ऐसा तब होता है जब गर्मी भी कम हो और फिर भी आपको AC कम Temperature पर ही चलाना पड़ रहा है. ऐसा संकेत अगर आपको मिलता है तो आप AC में गैस जरूर डलवा लें. किसी अच्छे Mechanic को बुलवाकर एसी Check करवाएं.

AC के Compressor की जांच अब घर पर

AC के Compressor की जांच भी आप खुद ही घर पर कर सकते हैं. जब आप AC में लगे हुए गेज को Check करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि गैस कम है या जितनी होनी चाहिए उतनी बाकी है. Check करने पर अगर गैस का Pressure 150 तक दिखा रहा है तो समझिए गैस Normal है, आपको भरवाने की जरूरत नहीं है. इस तरह से आप खुद ही AC Check कर सकते हो.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button