Ajab Gajab News: टायर और खंभे पर क्यों पेशाब करते हैं कुत्ते? 99% लोगों को नहीं पता जवाब
नई दिल्ली :- काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनको अपने घर में कुत्ता पालना अच्छा लगता है. लेकिन आप सब ने अक्सर देखा होगा की गली के कुत्ते हो या फिर कोई पालतू कुत्ता, वह कोई भी Car, Scooter खड़ा हो उसके Tire पर और किसी भी खंबे पर पेशाब करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरकार कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं. आज हम आपको इस Post में बताएंगे कि आखिरकार कुत्ते इन दो चीजों पर ही पेशाब क्यों करते हैं.
आईए जानते हैं क्यों करते हैं कुत्ते खंभे और टायर पर पेशाब
दुनिया भर में काफी सारे ऐसे Dog Experts हैं जो आए दिन कुत्तों के व्यवहार को लेकर जांच करते रहते हैं. डॉग एक्सपर्ट्स ने बताया है कि कुत्ते का गाड़ी के टायर या खंभे पर पेशाब करने के पीछे तीन कारण है. आईए जानते हैं कौन से हैं यह तीन कारण.
पहला कारण : डॉग एक्सपर्ट्स ने Study के दौरान बताया है कि ज्यादातर कुत्ते खंबे या फिर टायर पर पेशाब इसलिए करते हैं ताकि वह अपने इलाके में अपनी छाप छोड़ सकें, साथ ही ऐसा करने से उनको अपने दूसरे साथी से Contact करने में भी आसानी हो जाती है.
दूसरा कारण : डॉग एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुत्तों को Vertical चीज पर पेशाब करना ज्यादा अच्छा लगता है. कुत्ते हमेशा नाक के लेवल में ही गंध छोड़ते हैं, ताकि उन्हें जगह ढूंढने में आसानी हो सके. अगर कुत्ते जमीन पर पेशाब करते हैं तो उसकी गंध थोड़ी देर बाद गायब हो जाती है. लेकिन टायर या खंबे के निचले हिस्से पर पेशाब करने से उसकी गंध लंबे समय तक आती है. इसी वजह से कुत्ते टायर या खंबे पर पेशाब करते हैं
तीसरा कारण : डॉग एक्सपर्ट्स के अनुसार कुत्तों को टायर की Smell ज्यादा पसंद है. इसलिए वह इसे पेशाब करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. टायर की स्मेल से कुत्ते टायर के पास जाते हैं और वहीं पेशाब कर देते हैं.