Delhi News

Anju Pakistan News: अंजू ने किया भारत के देशभक्ति गाने पर किया डांस, लोग बोले मजे आ रहे है

नई दिल्ली, Video of Anju-Nasrullah from Pakistan :- अंजू का भारत से पाकिस्तान गया वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. अंजू नसरुल्लाह या किसी पाकिस्तानी के साथ नहीं, बल्कि एक अलग रंग में दिखाई दिया. भारत के स्वतंत्रता दिवस के एक दिन के बाद उसने वीडियो अपलोड किया है.”क्या भारतीय उसकी तरह सीमा भाभी को 14 अगस्त मनाने देंगें?” उसने एक वीडियो में पूछा.” दरअसल, इस वीडियो में सीमा तिरंगे का Color प्रयोग किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इंस्टाग्राम पर @nslanju नाम से वीडियो पोस्ट

इंस्टाग्राम पर @nslanju नाम से वीडियो Post किया गया है. अंजू और नसरुल्लाह के कई वीडियो और फोटो इस आईडी पर उपलब्ध हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 1997 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेश’ का देशभक्ति गाना ‘ये मेरा इंडिया’ बज रहा है. गाल पर तिरंगे की पेंटिंग लगाए अंजू सफेद कुर्ती और केसरिया दुपट्टे में गाती हुई दिखाई देती है. उसने इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद लिखे कैप्शन में सब कुछ छिपा हुआ था. “मेरे प्यारे भारतीय जैसे मैं 15 अगस्त को आजादी का जश्न मना रहा हूँ, क्या वैसे सीमा भाभी को भी 14 अगस्त का जश्न मनाने दोगे?” वीडियो का कैप्शन था.अंजू ने व्यंग्यात्मक शब्द लिखे हैं.वहीं, अंजू ने एक और Video इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अंजू इस वीडियो में एक तोते के साथ गाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में 1991 की बॉलीवुड फिल्म  ‘फर्स्ट लव लेटर’ का गाना, “तोता तोता सजन से कहना….’ बज रहा है.

यूजर्स ने किये अलग-अलग Comment

वीडियो को देखने के बाद बहुत से Users ने अलग-अलग कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कहा, “आप हमेशा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रहती हो तो घर में काम कौन करता?” वह 5-6 साल का बच्चा कौन है जो अक्सर आपके साथ दिखता है? साथ ही, एक यूजर ने पूछा कि वीडियो 15 अगस्त को रिलीज़ होना चाहिए था लेकिन आज क्यों रिलीज़ हुआ?“इधर कोई पिघलने वाला नहीं है….” एक User ने कहा. पाकिस्तानियों को यहीं एंटरटेन करो.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by nslanju (@nasullahanju)

 

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button