Rat Remedies: क्या आप भी चूहों के आतंक से हैं परेशान, तो अपनाए ये नुस्खे दुम दबाकर घर से होंगे फरार
लाइफस्टाइल :- चूहे भगाने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय ढूंढते हैं. अगर आप भी चूहे को लेकर काफी परेशान है तो आज हम आपको आपकी इस Problem से छुटकारा दिलवाने में आपकी मदद करेंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताएंगे जिससे आपके घर के चूहे दुम दबाकर घर से भाग जाएंगे.
तंबाकू: तंबाकू से चूहों को भगाना बहुत ही आसान है. आपको बस बेसन या आटा मिलाकर उसकी गोलियां बनानी है और उन सभी गोलियों को उस जगह पर रखता है. जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते जाते हैं तंबाकू में नशीला पदार्थ होता है, जिससे खाने के बाद चूहे बाहर भाग जाते हैं.
फिटकरी: चूहों को फिटकरी बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसे में अगर आप चूहे के बिल के पास फिटकरी का Powder छिड़कते हैं तो चूहे अपने Bil से हमेशा के लिए भाग जाते हैं. जहां से चूहे आते हैं आप वहां पर भी Alum का पाउडर छिड़क सकते हैं.
प्याज: चूहों को घर से भगाने के लिए Onion भी काफी फायदेमंद है. चूहों को प्याज की गंध बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में अगर आप चूहों को हमेशा के लिए घर से भगाना चाहते हैं तो आप 7 या 8 प्याज के Pieces उस जगह पर रख दें जहां पर चूहे सबसे ज्यादा घूमते हैं.
लाल मिर्च: लाल मिर्च का इस्तेमाल भी चूहों को भगाने के लिए किया जाता है. चूहे के बिल के अंदर लाल मिर्च साबुत या उसका पाउडर रख दें, जिससे चूहे वहां से हमेशा के लिए भाग जाएंगे. घर में जहां से चूहे Entry करते हैं वहां पर भी आप Chili Powder छिड़का सकते हैं. ऐसे में चूहे वहां से घर के अंदर नहीं आएंगे.
पुदीना: पुदीना के उपयोग से भी चूहे को भगा सकते हैं. आपको बस चूहे के बिल के अंदर पुदीने की कुछ पत्तियां रखनी है. आप पुदीने के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
लौंग का तेल: चूहों को भगाने के लिए लौंग का तेल भी बहुत फायदेमंद है. लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में लपेटकर घर के हर कोने में रखने से भी चूहे घर से दुम दबाकर भाग जाते हैं.