Ayushman Card Apply: इस सरकारी कार्ड से मिलता है 5 लाख तक का फ्री इलाज, जाने आप भी कैसे बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड
नई दिल्ली, Ayushman Card Apply :- देश की भलाई के लिए और गरीब लोगों की सहायता के लिए Centre Government ने काफी सारी योजना चलाई हुई है. इन्हीं योजना में से एक योजना आयुष्मान भारत योजना है. यह योजना सरकार ने 2018 में Start की थी. इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कर दिया गया है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाना है. गरीब परिवार इस योजना में ₹500000 तक का Health Insurance करवा सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड से होगा स्वास्थ्य बीमा
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों का इलाज करने के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड की सहायता से व्यक्ति सूचीबद्ध Hospitals में Free में अपना इलाज करवा सकते हैं. इस Card को आप देश के लगभग 13000 सरकारी और निजी अस्पतालों में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना है तो आप Online और Offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
1500 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के बाद आप कैंसर और हृदय जैसी बड़ी बीमारियों के साथ-साथ 1500 अलग बीमारियों का मुक्त इलाज करवा सकते हैं. यह योजना Paperless तथा Cashless है. आयुष्मान कार्ड धारक केवल अस्पताल में कार्ड दिखाकर बिना किसी कागजी कार्रवाई और बिना किसी पैसे के उपचार करवा सकता है.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का व्यक्ति उठा सकता है. ग्रामीण परिवारों में जिसके पास कच्ची दीवार और कच्ची छत है या जिसके परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है या जिस परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है वह परिवार आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार और मजदूर लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा में जिस परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम है वह भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इनको इस योजना का लाभ लेने के लिए ₹1500 वार्षिक खर्च करना होगा. वहीं जिन परिवार की आई 1,80,000 से कम है उनका फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा.
कैसे करें पात्रता चेक
अगर आपको अपनी पात्रता चेक करनी है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां पर Am I Eligible पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- मोबाइल पर आए ओटीपी को भरना होगा.
- अब आपसे राशन कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा यह सब आपको दर्ज करना होगा.
- अब आप स्क्रीन पर चेक कर सकते हैं कि आप गोल्डन कार्ड के लिए पात्र है या नहीं.