बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, दिल्ली- NCR में 1 लाख बच्चों के लिए खोलेंगे ग्लोबल गुरुकुल
नई दिल्ली :- पतंजलि आयुर्वेदा के Founder और योगगुरु स्वामी रामदेव ने हाल ही में घोषणा की है कि आने वाले कुछ समय में वह दिल्ली NCR के लिए कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे NCR में लोगो के रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे और साथ में योग और अध्यात्म से भी जुड़ने का मौका मिलेगा.
डे बोर्डिंग स्कूल की भी की जाएगी शुरुआत
बाबा रामदेव ने घोषणा की है की दिल्ली NCR में लगभग 10000 बच्चों के लिए आवासीय ग्लोबल गुरुकुल शुरू किया जाने वाला है. इसके अलावा एक योजना पर काम चल रहा है जिसके तहत लगभग 100000 बच्चों के लिए Global University भी शुरू की जाएगी. साथ ही लगभग 20-25 हजार बच्चों के लिए Day Boarding School भी शुरू किया जाएगा.
200 से भी ज़्यादा देशों से आएंगे विद्यार्थी
बाबा रामदेव ने कहा है कि इस School में दूसरे देशों से बच्चे पढ़ने आएंगे और पढ़कर वापस अपने देश लौट आएंगे. जब वह बच्चे अपने देश वापस जाएंगे तो अपने देश में भारत, वेद धर्म, ऋषि धर्म और सनातन धर्म के दूत बनकर योग, सनातन और अध्यात्म का प्रचार करेंगे. ऐसा करने के लिए माताओं और बहनों की जरूरत होगी जो निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगी. योग गुरु रामदेव ने यह भी कहा कि इन सब से दुनिया में सनातन धर्म और योग धर्म की प्रतिष्ठा होगी.
बाबा रामदेव ने कहा कि दस साल बाद विश्व का नेतृत्व करेगा भारत
उनका कहना है कि 10 साल बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सबसे बड़ी सामरिक महाशक्ति बन जाएगा. पूरी दुनिया का नेतृत्व भारत के द्वारा होगा और संस्कारवान स्वस्थ, समस्त, परम वैभवशाली भारत को बनाने के लिए हमको हमारी माताओं और बहनों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी. उनकी इस में अहम भूमिका होगी. बाबा रामदेव ने यह घोषणा 7 मई को दिल्ली के Indira Gandhi Stadium में आयोजित महिला सम्मेलन में की थी. वहां पर उन्होंने पतंजलि से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया.