Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा से बोली मुस्लिम युवती, ‘राम नाम के जाप करने से मिलता है सुकून’
बालाघाट, मध्यप्रदेश :- वनवासी राम कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के परसवाड़ा या भादू कोटा में किया जा रहा है. आयोजन के अगले दिन यानी 24 मई को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का दरबार भी लगा.
दरबार के अंदर बांग्लादेश से एक मुस्लिम महिला आई थी जिन्होंने सनातन धर्म में परिवर्तन किया. महिला ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बताया कि वह उनके कार्यक्रम YouTube पर देखा करती हैं. उसने यह भी कहा कि उसको राम नाम का जाप करने से काफी राहत मिलती है.
महिला ने कहा राम का नाम लेने से मिलता है सुकून
युवती के सनातन धर्म स्वीकार करने पर उसका पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा स्वागत किया गया. महिला ने कहा कि वह बहुत पहले से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के YouTube पर कार्यक्रम देखा करती हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी अर्जी दिव्य दरबार में स्वीकार कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि उनको पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों को देखने के बाद राम के नाम को जपने की Inspiration मिली. उनको राम का नाम जपने पर काफी राहत मिलती है.
धीरेन्द्र शास्त्री ने उनके ऊपर लगे आरोपों पर दिया स्पष्टीकरण
धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार में कहा कि लोग उन पर आरोप लगाते हैं कि वह उपद्रव करवाते हैं. उन्होंने दिव्य दरबार में स्पष्ट किया कि वे ना तो किसी धर्म के खिलाफ हैं और ना ही किसी व्यक्ति का धर्मांतरण करवाते हैं. यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से सनातन धर्म से जुड़ना चाहता है तो वह उसका स्वागत करते हैं.
बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह राम के नाम में रखते हैं विश्वास
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह राम में और राम के नाम में भरोसा रखते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी होता है सब राम कराते हैं तथा अब वे राम के अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि वह राम के बताए रास्तों पर चलते हैं और उनके आदेशों का पालन करते हैं. कार्यक्रम के अंदर शिवराज सरकार में मंत्री रामकिशोर कावरे भी उपस्थित हुए थे. बागेश्वर बाबा ने रामकिशोर कावरे को कहा की राम कथा पूरी होने पर महिला की विधि विधान से सनातन धर्म में वापसी करा दी जाए.