Birth Certificate Online Apply: आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इस प्रकार घर बैठे बनवा सकेंगे बर्थ सर्टिफिकेट
नई दिल्ली :- बच्चों का Birth Certificate एक बहुत ही अहम दस्तावेज है. बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत स्कूल या कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान पड़ती है. बर्थ सर्टिफिकेट की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना अस्तित्व साबित कर सकता है. बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले म्यूनिसिपल कमेटी के हजारों चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब बर्थ सर्टिफिकेट बनाना बेहद ही आसान हो गया है. अगर हम दिल्ली की बात करें तो दिल्ली नगर निगम आगामी अक्टूबर महीने से घर बैठे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा कर देने की सुविधा मुहैया करवाएगी. यह सुविधा डोर स्टेप डिलीवरी के तहत मिलेगी.
अक्टूबर महीने से घर बैठे बनेगा बर्थ सर्टिफिकेट
अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने परिवार में किसी भी Baby का Birth Certificate बनवाना चाहते हैं तो आप को केवल इस नंबर 155305 पर कॉल करना होगा. इसके कुछ दिन बाद आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आपके घर के एड्रेस पर पहुंच जाएगा. दिल्ली नगर निगम अक्टूबर 2023 से इस सुविधा को शुरू करेगा.
क्या-क्या दस्तावेज होंगे जरूरी
अगर आपको अपने बच्चों का Birth Certificate बनवाना है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents को जमा करवाना होगा. बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अस्पताल का रिकॉर्ड, माता-पिता का पहचान पत्र और माता-पिता की शादी का प्रमाण पत्र देना होगा. यह सब प्रमाण पत्र दिखाने के बाद आप अपने बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट घर पर मंगवा सकते हैं.
दिए गए नंबर पर करना होगा Call
बच्चों का Birth Certificate बनवाने के लिए केवल आपको दिए गए नंबर 155305 पर कॉल करना है और कर्मचारियों को बताना है कि जिसका बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना है उस बच्चे का आपके साथ क्या रिश्ता है. क्या वह आपका भाई या बहन या बेटा या बेटी है. यह जानकारी देने के बाद आपकी मीटिंग कर्मचारी से तय की जाएगी और कर्मचारी आपसे मिलने घर पर आएंगे.
मात्र ₹75 में बन जाएगा बर्थ सर्टिफिकेट
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए Registration करवाने पर आपको केवल ₹25 देने होंगे. इसके बाद मोबाइल सहायक कर्मचारी के Visit करने पर आपको ₹50 का भुगतान करना होगा. मात्र 75 रुपए खर्च करके आपके घर पर Birth Certificate पहुंच जाएगा.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
बच्चों के जन्म के 21 दिन के अंदर Birth Certificate के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. 21 दिन के बाद आवेदन करने पर सात रुपए शुल्क देना होगा. बच्चे के जन्म के 30 दिन के बाद और 1 साल का होने से पहले आवेदन करने पर ₹10 शुल्क लगेगा. 1 साल के बाद सर्टिफिकेट बनवाने पर₹15 शुल्क देना होगा. आप ऑनलाइन वेबसाइट www.ndmc.gov.in पर जाकर भी बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.