मुकेश अंबानी की कार पर नहीं होता बम और गोलियों का असर, यहाँ से जानें कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ
ऑटोमोबाइल डेस्क :- भारत के साथ-साथ पूरे Asia के अमीर Businessman मुकेश अंबानी एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों के मालिक हैं. हालांकि मुकेश अंबानी अधिकतर बुलेट प्रूफ कार Mercedes S680 Guard में जाते हैं. बाहर से किसी दूसरी मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की तरह ही दिखने वाली मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड लग्जरी कार रेगुलर सेडान से लगभग 2 टन ज्यादा भारी है. सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी जिस लग्जरी बुलेटप्रूफ कार के मालिक हैं उसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है.
मुकेश अंबानी की कार पर नहीं पड़ता बम और गोलियों का असर
मुकेश अंबानी की नई Mercedes S680 Guard बाहर से किसी रेगुलर मॉडल जैसी ही दिखती है. इस कार का कलर सिल्वर है. साथ ही इसमें VR10 लेवल की सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया गया है. बता दें कि मुकेश अंबानी की Mercedes S680 Guard लग्जरी कार पर बम और गोलियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. इस कार में Automatic हथियारों से किए गए हमले को भी आसानी से झेलने की क्षमता है. इसके अलावा इस कार पर 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम तक के TNT ब्लास्ट का भी प्रभाव नहीं पड़ता.
बुलेटप्रूफ कार में किया गया है खास मजबूत स्टील का इस्तेमाल
मुकेश अंबानी की Mercedes S680 Guard बुलेटप्रूफ कार में बेहद ही शानदार Features है. इस कार की बॉडी किसी आम स्टील से नहीं बल्कि एक खास मजबूत स्टील से बनाई गई है. इसमें पॉलीकॉर्बोनेट कोटेड विंडो है. इसके अलावा इस कार में 6 लीटर की Capacity वाला V12 बाई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस कार के इंजन में 612 bHP की पावर और 850 nM का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है.
मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन
कार में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी मौजूद है. इस कार की एक खासियत यह भी है कि इसके सस्पेंशन को कार में वजन के अनुसार सेट किया जा सकता है. मुकेश अंबानी कई महंगी और लग्जरी कारों के मालिक हैं. इन कारों में रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी, लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-एएमजी जी63, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-मेबैक S580 जैसी कारें शामिल है.