BPL Ration Card: गरीब परिवारों की हुई मौज, अगले महीने से ले सकेंगे 2 लीटर सरसों तेल
नई दिल्ली, BPL Ration Card :- गरीब परिवारों के फायदे के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई हुई है. इन Scheme का लाभ उठाकर गरीब परिवार मुफ्त में राशन, तेल, पैसा आदि चीज प्राप्त कर सकते हैं. अगर हम गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन की बात करें तो सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए BPL Ration Card दिए गए हैं, जिसे दिखाकर लोग फ्री में राशन ले सकते हैं. इतना ही नहीं गरीब परिवारों को Ration के साथ-साथ Free में सरसों तेल भी दिया जा रहा है. गरीब परिवारों के साथ अब अन्य कुछ परिवारों को भी 2 लीटर सरसों के तेल का लाभ मिलने वाला है. आईए जानते हैं किन को मिलेगा यह लाभ.
1 लाख से कम वार्षिक आय वालों को मिलेगा सरसों तेल
आप सबको पता ही होगा कि July महीने से तेल की आपूर्ति में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में ₹100000 से कम वार्षिक आय वाले परिवार को भी इसका लाभ मिल रहा है. यह लोग राशन Depo से सस्ते सरसों तेल ले सकते हैं. सस्ते में सरसों Oil मिलने से लोगों के बजट में काफी सुधार होगा और उन्हें पोषण सामग्री प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी. अगर आप भी एक लाख से कम की Earning करते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
काफी लोगों को होगा इससे फायदा
सरसों का तेल हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. सरसों के तेल में Vitamin, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. ₹100000 से कम Yearly Income वाले परिवार राशन डिपो से केवल सरसों का तेल ही नहीं बल्कि गेहूं और चीनी भी कम Price में ले सकते हैं.