Campa Cola: जल्द बाजार में दिखाई देगी Reliance कोल्ड ड्रिंक, कम रेट में दूसरे ब्रांड से होगा सीधा मुकाबला
नई दिल्ली :- Reliance की 46वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस बार Board ऑफ डायरेक्टर्स में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. Neeta अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से बाहर हो गई हैं. इसके साथ ही Family की अगली पीढ़ी को काम करना होगा. ईशा, अनंत और आकाश अंबानी को बोर्ड में गैर-अग्जीक्यूटिव निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अंबानी परिवार को ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री पर भी काफी ध्यान दिया जाएगा.
कोल्ड ड्रिंक के बाजार में एंट्री
वास्तव में, रिलायंस Retail ने पिछले साल घरेलू शीतल पेय ब्रांड Campa Cola का अधिग्रहण करने के बाद से उत्पादन बढ़ाने में लगी है और एशिया और Africa सहित विश्व भर में इसे बेचने की योजना बनाई है. पिछले साल Campa कोला ब्रांड को प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से 22 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद रिलायंस रिटेल ने उसे फिर से बाजार में उतारा है. यह शीतल पेय उत्पाद अब चुनिंदा बाजारों में प्रवेश करने लगा है, जहां कोका- कोला और पेप्सिको जैसी विश्वव्यापी कंपनियों से मुकाबला है.
कैम्पा कोला देगी भारतीय स्वाद
रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘हमने Campa Cola को भारतीय स्वाद के साथ पेश किया है और ग्राहकों ने पूरे दिल से इसे अपनाया है.’’ हम इसका उत्पादन भारत में बढ़ा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसे लाने पर काम कर रहे हैं. इसकी शुरुआत अफ्रीका और Asia से होगी.‘’
दूसरे ब्रांड के साथ सीधा मुकाबला
साल की शुरुआत में, Reliance रिटेल की FMCG इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने श्रीलंका स्थित सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल के साथ रणनीतिक साझेदारी की. भारतीय बाजार में कोका-कोला और पेप्सिको की एंट्री से पहले, Campa Cola एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था. लेकिन 1990 के दशक में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ इसकी लोकप्रियता कम हो गई.