Cement Sariya Price: घर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, निचले स्तर पर पहुंचे सरिये और सीमेंट के भाव
नई दिल्ली, Cement Sariya Price :- सीमेंट और सरिए की जरूरत हमें हर जगह पर पड़ती है. चाहे हमें कोई Showroom का निर्माण करना हो या फिर कोई घर का निर्माण करना हो बिना सीमेंट व सरिया के घर बनाना असंभव है. लेकिन कुछ Time से सरिया और सीमेंट के Rate दिन प्रतिदिन बढ़ रहे थे. लेकिन आज Iron rods और Cement के भाव में कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं क्या है सरिया और सीमेंट के ताजा भाव.
Cement Sariya Price में आया बड़ा बदलाव
आप सबको पता ही होगा सरिया और सीमेंट का भाव हर दिन अलग होता है. वही हर एक व्यक्ति के जीवन में रोटी, कपड़ा, मकान सबसे ज्यादा आवश्यक चीजें हैं. लेकिन लोग मेहनत करने के बावजूद भी यह तीनों आवश्यक चीजों को नहीं जुटा पा रहे हैं. क्योंकि भारत में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक छोटा सा मकान बनाना तो दूर की बात है, दो समय का खाना जुटाना भी बहुत मुश्किल हो गया है. बढ़ती हुई महंगाई के कारण एक आम आदमी अपना आशियाना बनाने में असमर्थ रहता है. वही अगर हम सरिया और सीमेंट की बात करें तो इनके दामों में हर रोज बड़ा फेरबदल देखने को मिलता है. आज दिनांक 20 मई की बात करें तो आज के दिन सरिया और सीमेंट के Rate में काफी Change आया है.
आइए जानते हैं क्या है सीमेंट और सरिए का आज का भाव
अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आज हम आपको कुछ प्रमुख शहरों में सीमेंट और सरिया के भाव के बारे में बताएंगे. अगर हम जयपुर (राजस्थान) में सरिया की बात करें तो यहां पर सरिए के दाम 51400 प्रति टन है. चेन्नई (तमिलनाडु) में सरिया के भाव ₹52500, हैदराबाद (तेलंगाना) में 51000, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में ₹53500 प्रति टन है. इतने महंगे भाव में सरिया और सीमेंट खरीदने के बाद घर बनाना बहुत मुश्किल है और घर बनाने से पहले जमीन खरीदनी पड़ती है जिस के दाम भी बहुत ज्यादा है.