Delhi News

Delhi News: दिल्ली में बाढ़ के खतरे को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी सरकारी- प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद

नई दिल्ली :- देश के कुछ राज्यों में लगातार तेज बारिश होने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश से पानी इकट्ठा हो गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कुछ इलाकों में Government और Private School बंद करने का ऐलान किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिल्ली की यमुना नदी का जलस्तर हुआ प्रभावित

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बारिश के कारण काफी बढ़ गया है, जिस वजह से नदी के आसपास के इलाकों में काफी पानी भर गया है. दिल्ली सरकार फिलहाल लोगों के बचाव कार्य में लगी हुई है. दिल्ली के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार इन लोगों को ऊंचे इलाकों में Shift कर रही है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है. यह जानकारी सीएम ने ट्वीटर पर साझा की है.

हथिनी कुंड से दिल्ली की तरफ पानी किया गया डायवर्ट

दिल्ली के हथिनी कुंड बैराज से आज सुबह 7:00 बजे दिल्ली की तरफ पानी को Divert किया गया है. कल सुबह 7:00 बजे 1,90,000 क्यूसेक पानी को डायवर्ट किया गया था. वही कल सुबह 8:00 बजे 1,72,000 क्यूसेक पानी डाइवर्ट हुआ था. इसके बाद कल सुबह 9:00 और 10:00 के बीच 1,44,000 क्यूसेक पानी को डायवर्ट किया गया था. 11 से 12 के बीच 1,36,000 और दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक 1,30,400 क्यूसेक पानी को दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया गया था. फिलहाल यमुना नदी का जलस्तर 208.51 पर पहुंच गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री आज वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का दौरा करने के लिए पहुंचेंगे.

आज सुबह भी हथिनी कुंड का पानी दिल्ली की तरफ हुआ डायवर्ट

हथिनीकुंड से दिल्ली की तरफ कल शाम 5:00 बजे 127000, शाम 6:00 बजे 1,30,604, शाम 7:00 बजे 1,42,000,  शाम 8:00 से 9:00 बजे 1,47,800 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया है. वही आज सुबह 5:00 बजे फिर से हथिनी कुंड का पानी स्तर बढ़ गया था. इसलिए 5:00 बजे 1,47,301 पानी को डायवर्ट किया गया है. सुबह 6:00 बजे 1,50,300 और 7:00 1,53,700 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया है.

इन इलाकों में आ सकती है बाढ़

दिल्ली में हो रही लगातार बारिश और हथिनीकुंड में जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के न्यू उस्मानपुर, शास्त्री पार्क, पुराना यमुना पुल, निगम बोध घाट रोड, सोनिया विहार, मंडावली, पांडव नगर, गांधीनगर, गीता कॉलोनी, गीता घाट, विश्वकर्मा खड्डा कॉलोनी आदि इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button