Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना का कहर बरकरार, 24 घंटे में 6 मरीजों ने तोडा दम
नई दिल्ली, Coronovirus Cases In Delhi :- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,515 नए मामले निकलकर सामने आए हैं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी मरीजों की आंकड़ा रिपोर्ट जारी की गई है. आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को छह और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया है. दिल्ली के निवासियों के लिए यह बात चिंताजनक है कि कोरोना पॉलिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार पहुंच गया है. यह दर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहुत खतरनाक मानी जा रही है.
मृतकों की संख्या बढ़कर 26,595 के पार
सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 की संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत Record की गई है. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,595 के पार पहुंच गयी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सरकार ने जारी किए थे पहले ही निर्देश
कोरोना के बढ़ते हुए कदमों को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में 8 राज्यों के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए थे. इन राज्यों को कोरोना संक्रमण दर को घटाने के लिए प्रयास करने को कहा गया था. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने भी अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. बता दे कि राजधानी में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पताल के कुल 7,974 बिस्तरों आरक्षित किए गए है. जिनमें से अभी फिलहाल 385 पर ही मरीज भर्ती हैं. यानी अभी कोरोना बेड काफी संख्या में उपलब्ध है.
मरने वालों की संख्या बढ़कर हो गई 5,31,300
बता दें कि शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले देखे गए हैं. कोरोना की अपडेट के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 6,271 पर पहुंच गई है. दूसरी ओर 4,395 संक्रमित लोग अपने घर में कोरनटाइन में रह रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है. वहीं 42 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत को गले लगा चुके हैं. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गई है.