Delhi News

Driving License Correction: अब इस प्रकार घर बैठे लाइसेन्स मे ठीक करे गलती, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, Driving License Address Update :- किसी भी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना कानून के खिलाफ माना जाता है और इसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्य में Transfer हो जाता है. ऐसी स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस में Address तथा कई अन्य चीजों को Update कराना बेहद आवश्यक है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पंजीकरण के प्रमाण पत्र में निवास स्थान में परिवर्तन दर्ज करने के लिए करना होगा आवेदन

जानकारी के मुताबिक, फॉर्म नंबर 33 में वाहन के पंजीकृत मालिक के मोटर वाहन के पंजीकरण के प्रमाण पत्र में निवास स्थान में परिवर्तन दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इसके अतिरिक्त केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 81 में बताए गए उचित शुल्क का भुगतान भी करना अनिवार्य है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Online Driving License में पता बदलने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • Form 33 में आवेदन
  • Certificate of registration
  • Certificate of New Address
  • Certificate of pollution control
  • Certificate of Legal Insurance
  • Pan Card या Form 60 और Form 61 की प्रमाणित प्रति
  • Chassis और Engine Pencil Print
  • signature Identification of owner

ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Official Website पर Visit करें.
  • वहां पर अपने संबंधित राज्य को चुने, Apply Online पर टैप करें तथा इसके बाद Services on Driving License Option पर Tap करें.
  • Dialog Box में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Continue बटन को दबाकर आगे बढ़े.
  • पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर, राज्य, RTO, जन्मतिथि आदि की जानकारी ध्यान से भरे और Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • अगले चरण में अपना स्थाई पता सत्यापित करने के लिए सभी Box भरे तथा Proceed बटन दबाएं
  • इसके बाद सूची से ड्राइविंग लाइसेंस सेवा में बदलाव करने का चयन करें.
  • नए ड्राइविंग लाइसेंस में आप जो पता भरना चाहते हैं उसे भरे और Captcha Cod को fill करें तथा Submit Button को दबाये.
  • दूसरे पेज पर आपको Application Number दिखाई देगा, जिसे आप भविष्य के लिए Print करके रख सकते हैं. इसके बाद Next Button को दबाए.
  • इसके बाद यहां आपको पुराने Driving License और Address Proof की कॉपी Upload करनी होंगी.
  • इसके बाद Payment Gateway में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें और Payment कर दें.
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस में Address Update हो जायेगा.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button