Corona Case News: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा आए कोरोना केस, अगले महीने आएगी नई लहर
नई दिल्ली :- कई राज्यों में कोविड का Graph लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में नई लहर की संभावना भी जताई गयी है. बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5 हजार से ज्यादा नए Case सामने आए हैं. पिछले करीब 7 महीने बाद एक दिन में इतने केस देखे गए हैं. IIT Kanpur के वैज्ञानिक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि देश में अगले कुछ महीनों में कोरोना के केस बढ़ने के अनुमान हैं. गणित मॉडल के आधार पर किए गए Anyalisis से अनुमान लगाया गया है कि जुलाई में रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस देखने को मिल सकते हैं.
कोविड-19 को लेकर सभी राज्य अलर्ट मोड़ पर
जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड के Active मरीजों की संख्या 25 हजार को पार कर गई है. दिल्ली, गुजरात, केरल और महाराष्ट्र में कोविड की संक्रमण दर तेजी से अपने पांव पसार रही है. Cases में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए गवर्नमेंट इम्पावर्ड ग्रुप की गयी है. इसमें कोविड की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की है. बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही सरकार द्वारा राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. कोविड को लेकर सभी राज्य Alert होकर काम कर रहे हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस Post के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कोरोना की तीसरी लहर की पहले ही हो चुकी थी भविष्यवाणी
बता दें कि डॉ. अग्रवाल गणित मॉडल के आधार पर कोविड-19 और नई लहर का आकलन करते रहते हैं. Professor Aggarwal ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. उनका कहना है कि लोगों में कोविड-19 के खिलाफ Immunity Power कम बनी हुई है. कोरोनावायरस कम इम्युनिटी के कारण ही अधिक फैल रहा है. उन्होंने कहा है कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. देश की इतनी बड़ी आबादी में कुछ हजार केस आना चिंता का विषय नहीं है. कोविड-19 के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही दिखाई देते हैं.
कभी भी आ सकता है कोरोना का खतरनाक वरिएंट
प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा है कि कोविड-19 वायरस में लगातार म्यूटेशन देखने को मिल रहा है. हर थोड़े समय बाद एक नया वेरिएंट देखने को मिल जाता है, लेकिन कोविड-19 का खतरनाक Variant कभी भी देखने को मिल सकता है. इसीलिए कोरोना को हल्के में ना लें. उनका कहना है कि देश में फिलहाल किसी नई लहर के आने के आसार नहीं दिख रहें है. लोगों के लिए यही राय है कि कोरोना को हल्के में बिल्कुल ना लें. वायरस से जितना हो सके बचें रहें और मास्क अवश्य पहन कर रखें.