DA Hike News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट, अब इतने रूपए बढ़कर मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली, DA Hike News :- केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को हर साल अपने Dearness Allowance की बढ़ोतरी का इंतजार रहता है. सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. सरकार द्वारा जनवरी और July में महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. इससे पहले भी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी Increment किया था.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार था. अब इनका इंतजार खत्म हो गया है. केंद्र सरकार ने दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि यूपी सरकार और उड़ीसा सरकार ने भी Diwali से पहले सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और एरिया का पैसा देने का ऐलान किया है.
उड़ीसा सरकार ने भी दिया कर्मचारी और पेंशन धारकों को तोहफा
उड़ीसा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन धारकों के डीए में चार फीसदी इजाफा किया है. पहले कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था लेकिन आप इसको बढ़ा कर 46 फीसदी कर दिया गया है. उड़ीसा के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा यानी कर्मचारियों को एक साथ जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर महीने का डिए दिया जाएगा. सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव से 4.5 लाख सरकारी कर्मचारी और 3.5 पेंशन धारकों को फायदा होगा.
कितना मिलेगा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने भी सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफा किया है. पहले सभी कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था. लेकिन अब इसको बढ़कर 46 फीसदी कर दिया गया है. इस इजाफा से एक करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन धारकों को लाभ मिला है. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन कर्मचारी की Basic Salary पर Calculate की जाती है. उदाहरण के तौर पर अगर एक व्यक्ति की सैलरी₹100000 है तो उसे पहले 42000 महंगाई भत्ता मिलता था लेकिन अब कर्मचारियों को ₹46000 महंगाई भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर महीने में 3 महीने का एरियर भी साथ दिया जाएगा.