DDA Flats Buy: आपके अपने घर का सपना जल्द होगा पूरा, लाखों मे नहीं हज़ारों मे बुक होंगे फ्लैट्स
नई दिल्ली :- अगर आप भी दिल्ली में जॉब करते हैं और किराए के घर पर रह रहे हैं तो आपका भी सपना होगा कि Delhi में आपका अपना खुद का एक मकान हो. आपका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है, क्योंकि DDA आपके इस काम को आसान करने जा रहा है. इसके तहत आपके पास अब दिल्ली में खुद का अपना आशियाना होगा. आइए जानते हैं कि आपको DDA के लिए कैसे Apply करना होगा.
DDA द्वारा दिए जाएंगे 23000 प्लॉट
हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका एक सुंदर सा आशियाना हो. बहुत से लोग हैं जो दूर-दूर से दिल्ली में आकर जॉब करते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इन सभी लोगों का भी सपना है कि जल्द से जल्द पैसा कमा कर वह भी दिल्ली में अपना एक खुद का मकान बनाएं. लेकिन महंगाई को देखते हुए मकान बनाना बहुत ही बड़ी बात है. क्योंकि आज के समय में जमीन के दाम इतने बढ़ गए हैं कि एक छोटा सा घर बनाना सपने से बाहर है, लेकिन दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी आपके इस सपने को पूरा करने वाली है. जी हां, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की सहायता से आप अपने सपने को जल्द ही पूरा कर सकते हैं. May के Month में डीडीए 23000 आवासीय Plots बेचने की Planning कर रही है. अगले महीने ही डीडीए द्वारा इस आवास योजना को लेकर एक बड़े स्कीम जारी की जाएगी. इसलिए दिल्ली में जो भी अपने सपने का आशियाना लेना चाहता है वह इसके लिए बुकिंग करवा सकता है.
पहले आओ पहले पाओ
आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. जल्द ही दिल्ली में डीडीए द्वारा 23000 फ्लैट बेचने की प्लानिंग की जा रही है. इस Planning में पहले आओ पहले पाओ का कैंपेन चलाया जाएगा. डीडीए फ्लैट्स की Sale के लिए लोगों की आर्थिक स्थिति और उनके द्वारा भविष्य में रुपए के लिए भुगतान का विषय का ज्यादा ख्याल रखा जाएगा. DDA अधिकारियों का कहना है कि May 2023 तक इन सभी फ्लैट्स के दाम, एप्लीकेशन प्रोसेस और Booking के लिए जरूरी चीजों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचा दी जाएगी. अगर हम इन फ्लैट्स की बिक्री की बात करें तो मई के आखिरी तक इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी.
कुछ लोगों को नहीं मिलेगा यह आशियाना
डीडीए द्वारा एक रूल बनाया गया है जिसके तहत DDA Flats Scheme 2023 का फायदा केवल वही लोग उठा सकते हैं जो दिल्ली की नागरिकता रखते हो. अगर आपके पास दिल्ली के नागरिकता है तो आप दिल्ली में डीडीए का फ्लैट खरीद सकते हैं. अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा. DDA ने इस Rule के साथ एक छूट दी है जिसमें कहा गया है कि जिन भी लोगों के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से कम का कोई प्लाट या मकान फ्लैट है तो वह यह फ्लैट खरीदने के लिए योग्य होंगे, चाहे वह व्यक्ति दिल्ली का निवासी न हो. अगर आप DDA द्वारा दिए गए फ्लैट को खरीदते हैं तो आपको Metro Connectivity, रोड कनेक्टिविटी, Water Supply, ग्रीनरी और सभी जरूरी चीजों की सुविधाएं दी जाएंगी. डीडीए द्वारा यह 23000 फ्लैट नरेला और उसके आसपास के इलाकों में दिए जाएंगे. इससे आपको वहां की लोकल मार्केट के साथ भी अच्छे कनेक्टिविटी मिलेगी.