Delhi Bus News: अब दिल्ली की सड़कों से हटेंगी 1000 बसें, जाने दिल्ली सरकार ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम
नई दिल्ली :- दिल्ली की सड़कों पर हजारों Bus दौड़ती हैं. इनको राजधानी दिल्ली की Life line कहा जाता है. वैसे तो दिल्ली में ज्यादातर लोग अपना सफर मेट्रो से पूरा करते हैं. लेकिन मेट्रो को पकड़ने से पहले उनको बस का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए बस दिल्ली में ट्रांसपोर्टेशन का अहम साधन है. दिल्ली में एक बस में एक साथ काफी सारे लोग सफर करते हैं. दिल्ली में जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि मौजूद बसें भी कम पड़ जाती हैं. ऐसे में अगर बसों की संख्या में से हजार बस को हटा दिया जाए तो दिल्ली के लोगों का क्या हाल होगा .
दिल्ली में हजार बसों को किया जाएगा स्क्रैप
हाल ही में खबर आई है कि दिल्ली सरकार साल के अंत तक हजार बस को स्क्रैप कर सकती है. इनमें से 650 बेस DTC की और 300 से भी ज्यादा क्लस्टर बस होगी. बसों की भी उम्र होती है, दिल्ली की इन बसों की उम्र पूरी हो चुकी है. इसीलिए उन्हें सड़कों पर से हटाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन सरकार ने बस को हटाने से पहले New Bus को सड़कों पर उतारने की कोई पहल नहीं की है. नई बस न आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
8 साल से नहीं खरीदी है कोई नई बस
सरकार के इस फैसले पर काफी सारे नेता ने सवाल उठाए हैं. एक नेता ने कहा है कि दिल्ली में बसों की इतनी संख्या को हटाने का सरकार ने जो फैसला लिया है वह गलत है. पुरानी बस हटाने से पहले नई बसों को लाने का कोई भी Plan नहीं है. उनका कहना है कि 100 Electric Bus आई हैं. लेकिन खराबी के कारण वे महीने भर से मायापुरी डिपो में खड़ी हैं. राजधानी में वर्तमान समय में लगभग 12000 बसों की जरूरत है लेकिन केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 वर्ष से कोई भी नई बस नहीं खरीदी है. कुछ समय पहले 300 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर लाया गया था. उसे केंद्र सरकार ने दिल्ली को उपलब्ध कराया था. इसके अलावा मेट्रो ने 94 Bus दिल्ली सरकार को दी थी.
13 साल से चल रही है पुरानी बसें
दिल्ली में फिलहाल 6931 बसे हैं. इनमें से 3587 बसें डीटीसी की, 300 बसें इलेक्ट्रिक और 950 क्लस्टर, 94 फीडर बसे हैं. डीटीसी की बसे बहुत पुरानी हो चुकी हैं. पहले इनको 8 साल से बढ़ाकर 10 साल के लिए चलाने का नियम बनाया गया था. लेकिन अब इन बसों की 13 साल की उम्र भी पूरी कर चुकी हैं. इन्हें अभी तक सड़क से हटाया नहीं गया है.