Delhi Dry Day List: दिल्ली में अक्टूबर से दिसंबर के बीच कई दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां से चेक करे पूरी लिस्ट
नई दिल्ली, Delhi Dry Day List :- अगर आप Delhi में रहते हैं और शराब के शौकीन है तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दिल्ली सरकार ने शराब को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. October से लेकर December के बीच में कुछ दिन ऐसे होंगे जिस दिन Liquor Shops बंद रहेंगी. अक्टूबर से दिसंबर के बीच 6 दिन सरकार शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान करेगी. इस दौरान दिल्ली की कुल 637 खुदरा दुकानें बंद रहेगी.
आने वाले महीने में 6 दिन बंद रहेंगी खुदरा दुकानें
इन दिनों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती, 12 नवंबर दीपावली, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस शामिल होंगे. इन दिनों सभी शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा. 2 अक्टूबर को न केवल शराब की दुकान बल्कि क्लब और रेस्टोरेंट में भी शराब परोसने पर रोक लगाई जाएगी. जबकि बाकी 5 दिन केवल दुकान बंद रहेगी. लेकिन Hotel, Club और Restaurant में शराब मिलेगी.
सरकारी और राजकीय अवकाश पर भी बंद होती हैं शराब की दुकान
जिस दिन देश में शराब की दुकान को बंद किया जाता है उसे ड्राई डे के नाम से जाना जाता है. ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार और महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है. साल में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश पर भी शराब की दुकानों को बंद किया जाता है. यह Dry Day सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी रहते हैं.