Delhi News: मुफ्त बिजली को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला, लाखो लोग होंगे प्रभावित
नई दिल्ली :- Tuesday के दिन दिल्ली में हुई कैबिनेट Meeting में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के वकीलों को हमने पहले वादा किया था कि वकीलों और उनके परिवारों को Life Insurance और मेडिक्लेम दिया जाएगा, यह Rule आगे के लिए भी जारी रहेगा. आइए जानते हैं और कौन से फैसले हैं जो कैबिनेट में लिए गए थे.
मंगलवार की कैबिनेट में लिए काफी अहम फैसले
अरविंद केजरीवाल सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में काफी सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. इस बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल थे. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सड़कों की धूल रोकने के लिए 70 मैकेनिकल Road Sweeping Machine जल्द ही दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी जाएंगी. इसके Tender को दिल्ली सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के PWD सड़कों की सफाई अब दिल्ली सरकार ही कराएगी.
भविष्य में खरीदी जाएंगी 250 नई मशीनें
दिल्ली में सफाई के लिए पेड़ पत्तों पर जमी धूल को इकट्ठा करने के लिए जल्द ही 250 नई मशीनें भी खरीदी जाएंगी. इस Project के लिए 7 से 10 साल के बीच लगभग 2388 करोड़ खर्च होंगे. अगर पहले साल की बात करें तो पहले साल में 257 करोड़ की लागत आएगी.
दिव्यांग लोगों को भी दिए जाएंगे इक्विपमेंट
कैबिनेट बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिव्यांग लोगों के लिए कैंप लगाकर एक्यूमेंट भी दिए जाएंगे इसके लिए भी कैबिनेट में फैसला लिया गया है
दिल्ली में लोगों को बिजली के लिए दी जाएगी सब्सिडी
दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के निवासियों को बिजली के लिए सब्सिडी दी जाती है. मंगलवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब तक जैसे बिजली पर सब्सिडी दी जाती थी वैसे ही आगे भी हमेशा यह सब्सिडी लोगों को दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल के तमाम षड्यंत्र के बावजूद अपने वादे को पूरा किया है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
योजनाओं से लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली में दी जाने वाली Free बिजली पर अगर कैबिनेट में उपराज्यपाल वीके सक्सेना रोक लगाते हैं तो क्या होगा? इस सवाल के जवाब में मंत्री आतिशी ने जवाब दिया है कि हम उम्मीद करते हैं कि उपराज्यपाल दिल्ली वालों के हित में निर्णय लेंगे. दिन पर दिन महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि दिल्ली वालों को घर चलाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी फायदा मिलेगा. इसलिए हम उपराज्यपाल से अपील करते हैं कि वह दिल्ली वालों के हित में ही कुछ निर्णय लें.
दिल्ली में सब चीजों के बढ़ रहे हैं दाम
आए दिन दिल्ली में हर चीज की कीमत काफी बढ़ गई है. इसीलिए दिल्ली के लोगों को वहां पर रहना काफी मुश्किल हो गया है. दिल्ली में मिडिल क्लास लोगों को सरवाइव करने में काफी परेशानी होती है. इसीलिए लोगों को कुछ राहत मिल सके इसीलिए दिल्ली सरकार उन्हें Free Electricity, Free Water देती है.