Delhi News: प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक और टैक्सी
नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में आने जाने के लिए कुछ समय पहले बाइक कैब का इस्तेमाल किया करते थे. सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा अब यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. जी हां, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में Bike Cab चलाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाइक टैक्सी के लौटने का रास्ता साफ करते हुए कैब सर्विस देने वाली कंपनियों और Service Providers के रेगुलेशन के लिए पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.
मोटर वाहन एग्रीगेट योजना 2023 को मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल ने मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023 को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है जिसके कारण दिल्ली में कैब सर्विस प्रोवाइडर और बाइक किराए पर देने की रिटेल सर्विस के लिए पॉलिसी तैयार होने की शुरुआत हो गई है लेकिन ध्यान रहे कि इसमें सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक को ही टैक्सी के रूप में चलाने की मंजूरी प्रदान करी है. एक बयान के मुताबिक है यह योजना तय करेगी कि दिल्ली में सभी बाइक टैक्सी और दोपहिया रिटेल सर्विस सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से ही दी जा सकती है.
मसौदे को अंतिम रूप देने से पहले ली जाएगी जनता की राय
सूत्रों के मुताबिक योजना के मसौदे को उपराज्यपाल के पास प्रेषित कर दिया गया है. परिवहन विभाग द्वारा इसे अंतिम रूप देने से पहले जनता की राय ली जाएगी. बता दें कि बयान में साफ – साफ कहा गया है कि नए प्रावधानो का निर्माण दिल्ली भी नीति 2020 को ध्यान में रखकर किया गया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा फरवरी 2023 में निजी दोपहिया वाहनों के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था.
एक लाख रूपये तक लग सकता है जुर्माना
दिल्ली में इलेक्ट्रिक बाइक कैब के संचालन से प्रदूषण स्तर में कमी आएगी. इसे दिल्ली के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. जारी अधिसूचना के मुताबिक 5 वर्ष बाद सभी नए Commercial Vehicle का इलेक्ट्रिक होना अनिवार्य है. विभाग द्वारा बाइक टैक्सी को दिल्ली में संचालन से प्रतिबंधित करते हुए चेतावनी जारी की गई थी कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना निश्चित है.