Delhi Markets: दिल्ली के इन बाजारों में कौड़ियों के भाव मिलता है सामान, कुम्भ मेले की तरह उमड़ती है भीड़
नई दिल्ली :- गर्मी के बाद अब हल्की- हल्की सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है .ऐसे में आपका भी मन शॉपिंग का करता है तो यह खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको बताते है कुछ ऐसी जगह जहां ब्रांडेड कपड़े भी आप आधे दाम पर खरीद सकते हैं. वैसे तो राजधानी में बाजारों की कोई कमी नहीं है लेकिन हम आपको ऐसी चार जगह बताएंगे जहां आप अपने पसंद के कपड़ों को आसानी से और आधे दामों पर खरीद सकते हैं.
कौड़ियों के भाव मिलते हैं ब्रांडेड सामान
इन बाजारों में सबसे पहला नाम जनपथ मार्केट का है. इस बजार में आपको ब्रांडेड ड्रेस, ज्वेलरी सैंडल से लेकर हैंडबैग तक बिलकुल आसानी से मिल जाएंगे. इस बजार में ब्रांड की फर्स्ट कॉपी, सेकंड कॉपी भी सेल होती है .जिस ब्रांड के समान को आप किसी महंगे मॉल से 1 हज़ार से 2 हज़ार में खरीदते हैं, वो इ8स बजार मे कोड़ियों के भाव बिकते हैं. फिर चाहे वेस्टर्न वेयर हो या एंटीक सामान यहाँ सब आधे से भी कम दामों पर मिलता है.
सरोजिनी नगर
सरोजनी नगर मार्केट को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. शॉपिंग के लिए यह बाजार एक बैटर ऑप्शन माना जाता है. इस बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े, जूते, चप्पल, होम डेकोरेशन जैसी सभी चीज़े बहुत आसानी से मिल जाती है. ब्रांडेड चीज़ो को सस्ते में खरीदने के लिए आप इस बाजार मे आ सकते हैं. यह बाजार मेट्रो स्टेशन के बहुत पास है.
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली का यह बाजार बहुत खास है. इसमें आपको ट्रेडिशनल और क्वालिटी वाले कपड़ों की भरपूर मात्रा देखने को मिल जाएगी .जिसके लिए यह बाजार आज भी सबसे ज्यादा जाना जाता है. यह आपके लिए एक बैटर ऑप्शन हो सकता है .छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक की हर जरूरत की चीज़ यहां बड़ी आसानी से मिल जाती है.
करोल बाग गफ्फार मार्केट
कपड़ों के लिए बहुत से बाजार प्रसिद्ध है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए करोल बाग के गफ्फार मार्केट का नाम सबसे पहले आता है. अगर आप भी मोबाइल, टैबलेट या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने के इच्छुक हैं तो ये बाजार आपके लिए एक बैटर ऑप्शन है. यह मार्केट करीबन 70 साल से अपनी Image बनाए हुए हैं .इलेक्ट्रॉनिक के सभी आइटम के दाम यहां बहुत कम देखने को मिलते हैं.
मोल-भाव करना जरूरी
अगर आप इन बाजारों में कुछ खरीदारी के लिए जाते हैं. तो Bargaining का हुनर आपमे बहुत जरूरी है. क्योंकी बाजार में आपको सेकंड हैंड कॉपी के दाम भी फर्स्ट की तरह बताकर बेचने की कोसिस करी जाएँगी. जिनसे आपको बचना है.