Delhi Metro: दिल्ली मे यहाँ बनेगा दुनिया का सबसे ऊँचा मेट्रो स्टेशन, यात्री देख पाएंगे ये गजब नजारा
Delhi Metro:- मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब वे बेहतरीन नजारों का आनंद उठा सकेंगे. बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा फेज 4 के अनुसार सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. यह दुनिया के सबसे ऊंचे मेट्रो स्टेशन में से एक होगा. जनकपुरी वेस्ट- आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर यह रेलवे स्टेशन दिल्ली मेट्रो का अब तक का सबसे ऊंचा स्टेशन बनाया जाएगा. बता दें कि Newyork City Subway का सिमथ नाइन्थ स्ट्रीट स्टेशन दुनिया का सबसे ऊंचा मेट्रो रेलवे स्टेशन है, यह मेट्रो रेलवे स्टेशन 26.7 मीटर तक ऊंचा है. वही दूसरा सबसे ऊंचा स्टेशन धौला कुआं दिल्ली मेट्रो का है. इसकी ऊंचाई 23.6 मीटर है. यह स्टेशन पिंक लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के इंटरचेंज पर है.
7 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा मेट्रो स्टेशन
DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक Corporate Communication अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदरपुर बादली दुनिया के सबसे ऊंचे मेट्रो स्टेशनों में से एक होगा. इस स्टेशन की ऊंचाई प्लेटफार्म के लेवल पर 24.25 मीटर और ट्रैक के लेवल पर 23.2 मीटर होगी. उन्होंने कहा कि पिलरो का काम लगभग 33 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. थर्ड फेज में येलो लाइन के विस्तार के लिए निर्माण करते समय इंटरचेंज का प्रावधान किया गया था. येलो लाइन प्लेटफॉर्म का रुफ स्लैब मैजेंटा लाइन के प्लेटफार्म के तौर पर भी काम करेगा. उनका कहना है कि यह रेलवे स्टेशन एक 7 मंजिला इमारत के जितना ऊंचा बनाया जाएगा.
हैदरपुर बादली मोड़ के अतिरिक्त 5 इंटरचेंज स्टेशन
सूत्रों के मुताबिक हैदरपुर बादली मौजूदा येलो लाइन (समयपुर बादली – हुड्डा सिटी सेंटर) स्टेशन और मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन के अगले स्टेशन के बीच एक इंटरचेंज पॉइंट बनाया गया है. इस रूट पर हैदरपुर बादली मोड़ के अतिरिक्त 5 इंटरचेंज स्टेशन और भी निश्चित किए गए हैं. इसमें पीरागढ़ी Green Line, मधुबन चौक Red Line, आजादपुर Yellow and Pink Line, मजलिस पार्क Pink Line और आरके आश्रम मार्ग Blue Line स्टेशन को सम्मिलित किया गया है. इस रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे.
दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेशन है ये
बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेशन Newyork City सबवे का स्मिथ स्ट्रीस्ट्स स्टेशन Ground Level से 26.7 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. जनकपुरी वेस्ट- आरके आश्रम कोरिडोर के Pillars की औसत ऊंचाई 10 मीटर है जो कि मधुबन चौक पहुंचकर 20 मीटर हो जाएगा. यह कॉरिडोर हैदरपुर बादली में 25 मीटर से भी ऊंचा बनाया जाएगा क्योंकि यहां यह येलो लाइन को क्रॉस करेगा. यह कॉरिडोर रेड लाइन (रिठाला- शहीद स्थल) को भी पार कर जाएगा.