दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड का काम हुआ 65% पूरा, हजारो यात्रियों को सीधा होगा फायदा
नई दिल्ली :- अब से फरीदाबाद से दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेसवे के जरिए मुंबई जाने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है. ग्रेटर फरीदाबाद का क्षेत्र आवासीय है. फरीदाबाद में भी Commercial Sector बन रहे हैं. अब से फरीदाबाद के कैली से लेकर जयपुर तक मात्र 2 घंटे का सफर करके आप जयपुर पहुंच सकते हैं और अगर आप रणथंबोर के सफर की बात करें तो यह सफर केवल 3 घंटे में पूरा हो जाएगा. जल्द ही फरीदाबाद से Link Road बनकर तैयार हो जाएगा जिससे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुंचना आसान हो जाएगा.
लिंक रोड के जरिए फरीदाबाद को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा
दिल्ली से मुंबई जाने वाला Express Way का एक हिस्सा हाल ही में शुरू हो गया है. फरीदाबाद से दिल्ली तक Connectivity बनाने के लिए एक Link रोड बनाया जा रहा है, जिसका 65% काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह लिंक रोड बनकर तैयार हो जाएगा और अगले साल से आप इस रोड पर सफर शुरू कर सकेंगे. दिल्ली के डीएनडी से शुरू हो रही इस लिक रोड का एक हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार है. इस लिंक रोड से अब फरीदाबाद शहर दिल्ली मुंबई वाले एक्सप्रेसवे से मंडकोला तक कनेक्ट हो चुका है. एक्सप्रेस वे से हुई इस कनेक्टिविटी के कारण ग्रेटर फरीदाबाद का दबदबा बढ़ गया है. रियल एस्टेट कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां की सूरत कनेक्टिविटी होने के कारण पहले से काफी बेहतर हो जाएगी.
लिंक रोड को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा
फरीदाबाद से दिल्ली की कनेक्टिविटी के लिए बन रहे लिंक रोड की दूरी 59 किलोमीटर तक की है. इस लिंक रोड को तीन हिस्सों में बांट कर बनाया जा रहा है. इसका पहला हिस्सा 9 किलोमीटर लंबा है, जो DND फ्लाईओवर से जैतपुर पुस्ता रोड तक है. इसका दूसरा हिस्सा जैतपुर से फरीदाबाद तक 24 किलोमीटर लंबा है. अगर हम तीसरे हिस्से की बात करें तो तीसरा हिस्सा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तक 26 किलोमीटर तक लंबा है.
फरीदाबाद से भी एंट्री एग्जिट प्वाइंट होगा
फरीदाबाद को दिल्ली से कनेक्ट करने वाले Link रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए दिल्ली में डीएनडी वे कालिंदी कुंज मीठापुर रोड के पास दो एंट्री एग्जिट Point बनाए जाएंगे. इस लिंक रोड पर फरीदाबाद से भी Entry- Exit प्वाइंट रहेगा. इसकी सहायता से फरीदाबाद के लोगों को एक्सप्रेसवे तक जाना काफी आसान हो जाएगा.
मीठापुर के निकट नजर आने वाली एक्सप्रेस वे की Shape
फरीदाबाद से बन रहा लिंक रोड DND फ्लाईओवर के पास महारानी बाग से शुरू किया जाएगा. महारानी बाग से शुरू होकर यह कालिंदी कुंज में नहर किनारे होते हुए फरीदाबाद तक जाएगा. दिल्ली में यह 7 किलोमीटर एलिवेटेड होगा. फरीदाबाद के सेक्टर 37 के पास इस रोड की बायपास कनेक्टिविटी की जाएगी. यहां से लेकर बल्लभगढ़ के गांव कैली तक इसे बनाया जाएगा. कैली गांव के पास ही इसमें Interchange बन रहा है, जिसके जरिए इसको दिल्ली आगरा National Highway के साथ Connect किया जाएगा. साथ ही KMP एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी भी होगी. NBT ने Express Way का दिल्ली के कालिंदी कुंज से मंडकोला में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तक के निर्माण का जायजा लिया है. हाल ही में इस पर जोरों शोरों से काम किया जा रहा है कालिंदी कुंज के पास ही एलिवेटेड है.
नहर के अंदर से बनाए जाएगे पिलर
नहर के अंदर से इसके लिए पिलर तैयार किए जाएंगे. मीठापुर के निकट एक्सप्रेसवे की Shape नजर आने लगी है. यहां से आगे बढ़ने के बाद यह लिंक रोड फिर से नहर को Cross करेगा और फरीदाबाद की बाईपास रोड के पैरलल बनेगा. इस हिस्से पर भी काफी काम हो चुका है. इसके बायपास रोड को भी पहले से ज्यादा चौड़ा किया जाएगा.
कैली गांव तक बायपास रोड की मुख्य सड़क 6 lane की होगी
गुडगांव के सेक्टर 37 के पास आगरा- गुड़गांव नहर पर पुल बनाया जाएगा और इसको Bypass Road के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इस बायपास रोड को छह लेन का बनाया जाएगा. 2 जगहों पर एलिवेटेड सड़क भी बनाई जाएगी. Service Road के साथ लोहे की ग्रिल लगाने का काम भी यहां शुरू हो गया है. एत्मादपुर के पास एलिवेटेड सड़क बनेगी. पुलिस लाइन सेक्टर 29 और सेक्टर 14-15 डिवाइडिंग के पास में अंडरपास बनेगा. खेड़ी पुल व सेक्टर 17 के पास फ्लाईओवर का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. बीपीटीपी पुल से सेक्टर 89 की Dividing Road एलिवेटेड सड़क बनेगी. तिगांव चौक पर बन रहे इस फ्लाईओवर के बीच का हिस्सा तैयार हो चुका है. इस फ्लाईओवर के नीचे से ट्रैफिक आना-जाना शुरू हो गया है. अब इसके बाद IMT चौक पर भी फ्लाईओवर बन रहा है.
मलहरा का अंडर पास हो गया है तैयार
अगर हम मलहरा के अंडरपास की बात करें तो यह बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली आगरा से कनेक्ट होने वाले लिंक रोड के लिए इंटरचेंज भी बनना शुरू हो गया है. वही कैली से पलवल के मंडकोला के बीच सड़क बन कर तैयार है. इस सड़क पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो चुका है. मंडकोला में सड़क दिल्ली मुंबई Express Way से जुड़ जाती है. इंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक हर्ष ने कहा है कि लिंक रोड के पार्ट टू का लगभग 65% काम पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा और अगले साल इस को Start किया जाएगा.
रियल एस्टेट सेक्टर को संजीवनी
फरीदाबाद से बन रहे लिंक रोड की सहायता से अब एसएनजी जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और केजीपी से भी लोगों को कनेक्टिविटी दी जाएगी. एसएनजी की सहायता से ग्रेटर फरीदाबाद यमुना नदी को पार करके नोएडा में गाजियाबाद को भी Connect किया जाएगा. इसके बाद यह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा, जिससे लोगों को देहरादून तक जाना आसान हो जाएगा. BPTP Group के वाइस प्रेसिडेंट रोहित मोहन ने बताया है कि बेहतरीन कनेक्टिविटी ने NCR में रहने वाले लोगों के लिए ग्रेटर फरीदाबाद में भी एक बेहतरीन विकल्प दिया है. इससे दिल्ली की सड़कों पर होने वाली जाम को भी राहत मिलेगी. अब से ग्रेटर फरीदाबाद में कई बड़े अस्पताल भी बनाए गए हैं.
कई शहरों का सफर होगा आसान
क्रेडाई एनसीआर के प्रेसिडेंट मनोज ने बताया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में विकास हो रहा है. इसीलिए यहां पर खरीदारों में जोश दिखाई दे रहा है. कनेक्टिविटी के बाद से कई शहरों का सफर आसान हो गया है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि ग्रेटर फरीदाबाद का क्षेत्र आवासीय और Commercial Sector में काफी Growth हुआ है. अब से कैलि से जयपुर जाना पहले से आसान हो गया है. रणथंबोर का सफर भी केवल 3 घंटे में पूरा हो जाएगा. एसएनजी बनने के बाद मेरठ का सफर एक घंटा और गाजियाबाद का सफर केवल 40 मिनट का रह जाएगा. अगर हम फरीदाबाद से देहरादून जाने की सोचे तो यह सफर हम केवल 3 घंटे में पूरा कर लेंगे. जेवर के Airport के लिए नए रोड का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.