Delhi-NCR: अब NCR से दिल्ली पहुंचना हुआ और भी आसान, 1 हजार नए ऑटो रिक्शा का परमिट होगा जारी
दिल्ली :- 1000 ऑटो रिक्शा जोकि एनसीआर से दिल्ली के लिए जारी होने वाले हैं उनके परमिट के आवेदन के लिए एक मई 2023 से 6 मई 2023 तक आप अपने सभी सभी दस्तावेजों के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर
जिन लोगों को नोएडा गाजियाबाद से दिल्ली जाना है उन लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. 1000 ऑटो रिक्शा को गाजियाबाद परिवहन विभाग और नोएडा यूनिट के द्वारा कुछ ही महीनों में परमिट दे दिया जाएगा. इसके जरिए गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आने वाले ऑटो रिक्शा का आना और आसान हो जाएगा. यात्रियों को अब बाकी ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के साथ ऑटो रिक्शा की भी सुविधा मिल जाएगी. अभी तक मिले सूत्रों के आधार पर यह पता लगाया गया है कि डेट अभी तक नहीं आई है लेकिन जो ऑटो रिक्शा नोएडा गाजियाबाद से दिल्ली आएंगे इनकी सीमा 16 किलोमीटर तक तय की गई है.
Parivahan.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं आवेदन
गाजियाबाद परिवहन विभाग पांच ऑटो रिक्शा को परमिट जारी करेगा. इनके साथ साथ नोएडा यूनिट 500 ऑटो रिक्शा को अनुमति जारी करेगा. परमिट के आवेदन के लिए ऑटो रिक्शा के चालक अपने जरूरी दस्तावेज और मोबाइल नंबर के साथ parivahan.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस बार परिवहन विभाग ने महिला चालक को भी परमिट के लिए आवेदन करने के लिए निवेदन किया है. यह परिवहन विभाग का नारी सशक्तिकरण की और एक कदम है. आप अपने सही दस्तावेजों की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिनांक 1 मई 2023 से 6 मई 2030 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
यदि चालक को एनसीआर से दिल्ली के लिए जारी होने वाले हजार ऑटो रिक्शा के परमिट के लिए आवेदन करना है तो उसे मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस एवं सभी प्रकार का निवास संबंधित विवरण भी करना होगा. अगर चालक के ऊपर पहले से किसी गैर जमानती अपराध का मुकदमा चल रहा है तो वह यह आवेदन करने योग्य नहीं है.