Delhi News

Delhi News: जल्द दिल्ली के पास बसेंगे दो नए शहर, जुलाई से काम होगा शुरू

नई दिल्ली :- हाल ही में खबर आई है कि दिल्ली के पास 2 नए शहरों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए अधिकारी जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि 2 शहरों के लिए Master Plan को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद City के लिए जमीन के टुकड़े खरीदने की प्रक्रिया Start होगी. आइए जानते हैं कौन से नए दो शहरो की होगी स्थापना.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिल्ली के पास जल्द बनेंगे 2 नए शहर

आने वाले कुछ समय के बाद दिल्ली के पास नए दो शहरों का निर्माण किया जाएगा. इन दो शहरों को न्यू नोएडा और न्यू ग्रेटर नोएडा के नाम से जाना जाएगा.  2 शहरों के लिए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाना है उसके बाद ही इसके लिए जमीन की खरीदारी होगी. सीईओ रितु माहेश्वरी ने July से काम Start करने के Deadline दी है. दोनों शहरों के लिए Notification को पहले से ही जारी कर दिया गया था.

नए शहर की जमीन की कीमत होगी कम

दिल्ली के फेमस दो शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भूमि की कमी हो रही है, जिस वजह से इन दोनों शहरों को विकसित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में अभी थोड़ी सी जमीन बाकी है लेकिन नोएडा लगभग पूरी तरह से विकसित हो चुका है. राज्य के विकास को पटरी पर रखने के लिए अधिकारी दोनों शहरों की योजना बना रही है. दोनों शहरों में जमीन की कीमतें नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कम होंगी.

नए नोएडा के लिए 87 गांव की भूमि को किया जाएगा उपयोग

अधिकारियों का कहना है कि दादरी और खुर्जा के बीच पड़ी जमीन पर नया नोएडा बनाया जाएगा. इस नए नोएडा को बनाने के लिए 87 गांव से अधिग्रहित भूमि का उपयोग होगा. इसको बनाने के लिए अधिकारियों ने School of Planning and Architecture को चुना है. साथ ही क्षेत्र को और भी ज्यादा विकसित बनाने के लिए नोएडा के प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है.

न्यू ग्रेटर नोएडा के लिए 28000 हेक्टेयर ली जाएगी भूमि

न्यू ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के फेज 2 की ही योजना है. यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा Authority की देखरेख में पूरा किया जाएगा. इसके लिए एक निजी कंपनी को Ready किया है. न्यू ग्रेटर नोएडा में गौतम बुध नगर के अलावा हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के डेढ़ सौ गांवों को भी शामिल किया जाएगा. अगर हम इस नए शहर के क्षेत्रफल की बात करें तो इसका क्षेत्रफल 28000 हेक्टेयर का होगा.

200 करोड रुपए का आएगा खर्च

कनेक्टिविटी ना होने के कारण यह Project पहले से लेट हो गया है. दिल्ली के पास बनने जा रहे हैं यह 2 नए शहर ग्रेटर नोएडा और न्यू ग्रेटर Noida के बीच दिल्ली हावड़ा Railway Line और राष्ट्रीय राजमार्ग 91 था. ट्राइसिटी के अनुसार इन दो शहरों के निर्माण में 200 करोड रुपए तक खर्च हो जाएंगे और मार्च 2024 तक दोनों शहरों का निर्माण किया जाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button