Delhi News: दिल्ली मे जिंदा बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जब्त की 8 हैंड ग्रेनेड
दिल्ली :- भारत की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पता चला है कि दिल्ली के Outer North इलाके से 7 से 8 जिंदा Hand Grenade Bomb मिले हैं. इन सब Bomb को देसी नुस्खों से तैयार किया गया है. हादसे से यह अभाव हो रहा है कि दिल्ली में इससे भी किसी बड़े हादसे की planning चल रही थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस केस से जुड़े एक व्यक्ति को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले का पता लगाते ही बम निरोधक दस्ते से सभी Hand Grenade Bomb को जब्त कर लिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस मेट्रो विहार इलाके के खेतों में अभी भी जांच पड़ताल कर रही है.
इतने सारे हैंड ग्रेनेड जमा करने का आखिर कारण क्या
जब से इलाके के लोगों को Hand Grenade Bomb मिलने की सूचना मिली है तब से वहां सब काफी बेचैन हो गए हैं. फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन या गैंगस्टर ग्रुप के द्वारा इस मामले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है. पुलिस की अभी छानबीन जारी है और सवाल सामने यह है कि इतने सारे Hand Grenade को store क्यों किया जा रहा था. इन सब Hand Grenade को store करने का उद्देश्य आखिर था क्या. पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और इस हादसे की गहराई से जांच हो रही है. सूत्रों के अनुसार आसपास के इलाकों में भी यह चिंता का विषय बना हुआ है.
DCP द्वारा की जाएगी Press Conference
पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि इस मामले का कोई terror लिंक है या नहीं. यह जिंदा Hand Grenade Bomb मेट्रो विहार के आसपास के खेतों में मिले हैं. इस हादसे की गंभीरता को समझते हुए आउटर नॉर्थ दिल्ली के DCP द्वारा मंगलवार को Press Conference की जाएगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.