Delhi: अब दिल्ली से हरियाणा आना- जाना होगा और भी आसान, नजफगढ़ मे बनेगा पांच KM लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर हर रोज लाखों गाड़ियां सफर करती हैं. दिल्ली में आए दिन कोई नई Road का निर्माण जरूर होता है. कुछ समय पहले भी दिल्ली में कुछ नए Flyover बने थे. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नजफगढ़ समेत बाहरी दिल्ली के इलाकों को जाम मुक्त बनाने के लिए 5 किलोमीटर लंबी Elevated Corridor का निर्माण करने की एक योजना तैयार की है. इससे काफी इलाकों को फायदा होगा.
जल्द बनेगा नजफगढ़ में एक नया कॉरिडोर
इस नए कॉरिडोर के बनने के बाद फिरनी रोड, कापसहेड़ा रोड, ढांसा रोड़, बहादुरगढ़ रोड और नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहनों को जाम से छुटकारा मिलेगा. इससे लोगों को समय में भी बचत होगी. इस एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए 7 अप डाउन रैंप होंगे. रैंप की लंबाई 1.68 किलोमीटर होगी. यह कॉरिडोर बनने के बाद 45 गांव को भी फायदा होगा और 250 कॉलोनी के लोगों को Traffic जाम से राहत मिलेगी.
लोगों को जाम से मिलेगी राहत
नजफगढ़ फिरनी रोड दिल्ली और हरियाणा के बीच आने जाने वाले मुख्य मार्गो में से एक है. इस रोड पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है, जिससे यह रोड जाम रहता है. लेकिन अब यह नया हाईवे बनने के बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. इस हाइवे के बनने के बाद लोगों को नजफगढ़ के अंदर से आने जाने की जरूरत नहीं होगी. वाहन चालक एलिवेटेड कॉरिडोर का इस्तेमाल कर नजफगढ़ के बाहर से निकाल पाएंगे.