Delhi: अब दक्षिणी दिल्ली को जाम से मिलेगी मुक्ति, वसंत कुंज से महिपालपुर के बीच बनेगी गहरी सुरंग
नई दिल्ली :- दिल्ली में वसंत कुंज में नेलसन मंडेला मार्ग से लेकर महिपालपुर में शिव मूर्ति चौराहे तक जाने वाली सुरंग को बनाने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. इस सुरंग के बनने के बाद दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट या गुरुग्राम जाने के लिए ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस सुरंग की लंबाई 5 किलोमीटर होगी जिसकी मदद से द्वारका एक्सप्रेसवे, नेलसन मंडेला मार्ग और दिल्ली-जयपुर हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे. यह वसंत कुंज-महिपालपुर टनल केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली वालों के लिए एक बहुत बड़ी भेंट होगी.
5 किलोमीटर लंबे टनल को बनाने के लिए मिली मंजूरी
इस टनल के डिजाइन में बहुत समय से कुछ तकनीकी दिक्कतें हो रही थी. डिजाइन में बदलाव के बाद केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा इस 5 किलोमीटर लंबे टनल को बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है. यह टनल वसंत कुंज स्थित नेलसन मंडेला मार्ग से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति चौराहे तक वसंत कुंज के कई सेक्टरों से गुजरती हुई जाएगी.
टनल की कुल लागत 1948 करोड़ रूपए
फिलहाल लोगों को इस रास्ते पर काफी Red Signals और Traffic Jam झेलना पड़ता है जिसकी वजह से लोगों के समय की भी काफी बर्बादी होती है. इस सुरंग की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को 6 महीने पहले ही मंजूरी मिल गई थी परंतु प्रोजेक्ट में कुछ विशेषज्ञों के सुझाव के बाद Design में कुछ संशोधन किया गया. DPR में पहले इस Project की कुल लागत 1545 करोड़ रखी गई थी और संशोधन के बाद इस टनल की कुल लागत 1948 करोड़ रखी गई है.