Delhi News: दिल्ली वालों की बल्ले- बल्ले, अब 24 घंटे ले सकेंगे इन सेवाओं का लाभ
नई दिल्ली :- दिल्ली के लोग पूरा दिन इतना बिजी रहते हैं कि उनको दिन के समय में शॉपिंग करने का टाइम नहीं मिल पाता है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली में रहने वाले लोग अब रात के समय में भी व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को कर पाएंगे. अब लोगों को रात के समय भी ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि 2016 से लंबित चल रहे रात के वक्त सेवा और व्यवसाय से संबंधित 55 प्रस्तावों को अप्रैल के महीने में ही मंजूरी दी गई थी. इसके बाद अब उप राज्यपाल को 24*7 संचालित होने वाले प्रतिष्ठानों और दुकानों से संबंधित आवेदनों की मंजूरी के लिए एक पोर्टल जारी किया है.
24×7 संचालित होने वाली दूकान को दी गई मंजूरी
मंगलवार के दिन उपराज्यपाल ने आनलाइन माध्यम से 155 आवेदनों को मंजूरी दी है. इसके तहत दिल्ली दुकान और प्रतिष्ठा अधिनियम 1954 की धारा 14,15 और 16 को छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट उपराज्यपाल द्वारा सुरक्षा और श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली दुकान और प्रतिष्ठानों को अक्टूबर 2022 में दी गई थी, जिन में ई-कॉमर्स, ग्रॉसरी स्टोर, हॉस्पिटैलिटी, एयरपोर्ट सर्विस, कोल्ड स्टोरेज गोदाम, सिक्योरिटी सर्विस आदि शामिल है.उपराज्यपाल ऐसे आवेदनों के निपटारे के लिए सुलभ और ‘फेसलेस ‘डिजिटल इंटरफेस’ से नियामकों और व्यवसायियों के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयास भी कर रही है.