Delhi: ये है दिल्ली की सबसे सस्ती रसोई जहां 1 रुपये में मिलता है खाना, हर दिन 3500 लोग करते है भोजन
नई दिल्ली :- भारतीय क्रिकेटर तथा पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में जन रसोई और जन लाइब्रेरी की शुरुआत की थी जोकि अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. फिलहाल दिल्ली में 5 जन रसोई हैं जहां पर आर्थिक तौर से कमजोर व्यक्तियों को सिर्फ एक रुपए में भोजन दिया जाता है. इसके अलावा दिल्ली में एक जन लाइब्रेरी भी है जिसके जरिए विद्यार्थियों को बढ़िया माहौल में पढ़ने की सुविधाएं दी जाती हैं.
जन रसोई में सिर्फ ₹1 रूपए में मिलता है भोजन
कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में जन रसोई गीता कॉलोनी, गांधी नगर, विनोद नगर और अशोक नगर में चल रही हैं. यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दोपहर 12:00 से 3:00 तक सिर्फ एक रुपए में खाना दिया जाता है. यहां पर साफ- सफाई के साथ पर्याप्त भोजन मिलता है. यह जन रसोई पूर्वी दिल्ली लोकसभा के इलाके में शुरू की गई थी. यहां पर हर दिन लगभग 3500 से भी ज्यादा व्यक्ति भोजन करते हैं. संभावना है कि आगे चलकर कुछ बाकी क्षेत्रों में भी जन रसोई की शुरुआत की जाए.
जन लाइब्रेरी के माध्यम से बढ़िया माहौल में पढ़ पाते हैं छात्र
कर्मचारियों ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण पूर्वी दिल्ली लोकसभा में कुछ जन रसोई निर्धारित समय के लिए बंद कर दी जाती हैं परंतु कार्य के पूर्ण होने पर इनको फिर से शुरू कर दिया जाता है. जन लाइब्रेरी प्रिया एंक्लेव में शुरू की गई है जिसके माध्यम से हर दिन विद्यार्थियों को शांत और अच्छे माहौल में पढ़ाई करने का मौका मिलता है. यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुली रहती है.
कचरे के ढेर को साफ़ करके की गई थी जन रसोई शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि जहां पर जन रसोई शुरू की गई है वहां इससे पहले कूड़े का ढेर था जिसको पहले चिह्ननित कर के साफ सफाई करवाई गई और उसके बाद इन जगहों पर जन रसोई बनाई गई. संभावना है कि कुछ समय बाद दिल्ली में कुछ बाकी कचरा फेंकने वाली जगहों को चिन्हित करके वहां पर जन रसोई या जन लाइब्रेरी को शुरू करने की योजना बनाई जाए.