Delhi Tuesday Market: दिल्ली में इन जगहों पर लगते हैं मंगल बाजार, यहाँ 20 से ₹30 में मिल जाएँगी सारी चीजें
दिल्ली :- जब भी कभी आप शॉपिंग करने के बारे में सोचते हैं तो आपने दिल्ली के बाजारों के बारे में जरूर सोचा होगा, क्योंकि शॉपिंग के मामले में दिल्ली के बाजारों का कोई जवाब नहीं है. यहां आपको घर के जरूरत के सामान से लेकर कीमती लहंगे तक बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं. बात करें दिल्ली के बाजारों की तो हफ्ते के हर दिन बाजार लगता है, लेकिन यहां का मंगलवार बाजार बहुत मशहूर है. यह बाजार एक नहीं बल्कि 3 जगहों पर लगता है, जिसमें शाम होते ही अच्छी खासी भीड़ लगने लगती है. अगर आप भी दिल्ली शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो इन मंगल बाजारों में शॉपिंग करने का लुफ्त जरूर उठाएं.
नोएडा सेक्टर 2
अगर आप नोएडा में रहते हैं तो आपको पता होगा कि यहां नोएडा के सेक्टर 2 में हर मंगलवार को मंगल बाजार लगता है. यहां पर आपको रोजाना का जरूरत का सामान आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा कपड़ों से लेकर जूते, स्टेशनरी, किचनवेयर भी बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं. यहां जाने के लिए आपको नोएडा सिटी सेंटर वाली मेट्रो लेनी होगी और आपको सेक्टर 15 पर उतरना होगा. सेक्टर 15 से मंगल बाजार लगभग 1 किलोमीटर दूर है. आप चाहे तो पैदल जा सकते हैं या रिक्शा कर सकते हैं.
तिलक नगर मंगल बाजार
यह बाजार वेस्ट दिल्ली की महिलाओं की पहली पसंद है, क्योंकि यहां आपको पॉकेट फ्रेंडली दामों पर बेस्ट क्वालिटी मिल जाएगी. यहां आपको लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों से लेकर जूते तक की शॉपिंग करने को मिलेगी. इन चीजों की कीमत बहुत कम है, जो आपके बजट में अच्छी तरह फिट हो जाएंगे. इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन से मेट्रो लेनी होगी. मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलती ही आपको कुछ दूरी पर मंगल बाजार दिखने लगेगा.
नोएडा सेक्टर 26 मंगल बाजार
यहां का मंगल बाजार तो यहां के लोगों के लिए स्वर्ग जैसा है. मंगलवार के दिन इस मार्केट में खूब भीड़ रहती है. यहां आपको ₹100 के टॉप से लेकर 1000 रुपए तक की एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े देखने को मिल जाएंगे, जो शायद ही किसी और मार्केट में मिले. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो नोएडा सेक्टर 26 के मंगल बाजार तक पहुंचने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा और यहां से आपको आटो या रिक्शा लेना पड़ेगा.