Delhi News: दिल्ली को मिलेगी नई रफ्तार, जल्द 4 नए पुल और 2 अंडरपास होंगे शुरू
नई दिल्ली :- दिल्ली की सड़कों पर हर रोज लाखों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. December तक Delhi में 4 नए पुल और Two Underpass बनाए जाएंगे, जिससे कि कई रास्तों पर यातायात सुगम होगा. दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया है. इस दौरान उन सभी अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी चर्चा की गई है जिनका निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है.
दिल्ली में जल्द बनेंगे 24 नए फ्लाईओवर
दिल्ली में फिलहाल अभी 24 नए फ्लाईओवर की मरम्मत चल रही है. इन Flyover को जल्द ही पूरा किया जाएगा. हाल ही में हुई बैठक में मंत्रियों ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की हर महीने समीक्षा की जाएगी. साथ ही हर महीने एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे प्रोजेक्ट के साथ मैच किया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि सभी प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम पूरा हो सके, जिससे लोगों को यातायात में होने वाली असुविधा से छुटकारा मिल सके. दिसंबर तक यातायात के लिए जिन अंडरपास और फ्लाईओवर को खोला जाना है उनमें सराय काले खां टी जंक्शन, फ्लाईओवर पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ्लाईओवर का दोहरीकरण व विस्तार किया जाएगा.
भैरों मार्ग रिंग रोड अंडरपास
इस अंडरपास की जुलाई तक तैयार होने की संभावना है. इस अंडरपास के शुरू होने के बाद भैरों मार्ग से रिंग रोड के रास्ते गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली आना जाना लोगों के लिए काफी आसान हो जाएगा.
मुकरबा चौक अंडरपास
मुकरबा चौक पर भी एक नया अंडरपास बनाया जा रहा है. इस अंडरपास से बादली से हैदरपुर जाना आसान हो जाएगा. अंडर पास बनने के बाद वाहनों को डेढ़ किलोमीटर तक कम दूरी तय करनी होगी. इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
जुलाई में होंगे कौन कौन से Projects पूरे
- फिलहाल दिल्ली के आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच 6 लाइन का फ्लाईओवर बन रहा है. इससे रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ लाइट पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. यह फ्लाईओवर जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा.
- यह पुल भी जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इससे t-junction सिग्नल फ्री हो जाएगा. यह पुल बनने के बाद रिंग रोड होते हुए डीएनडी और आश्रम जाने वाले वाहनों को काफी लाभ होगा.
- यह प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाबी बाग स्थित दोनों सिग्नल फ्लाईओवर को डबल किया जाएगा.
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना विहार भजनपुरा के बीच 1.4 किलोमीटर लंबी डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू हो चुका है. इस पुल के ऊपरी लाइन पर मेट्रो लाइन शुरू की जाएगी.