Delhi News

Digi Yatra: हवाई यात्रा करने वालों के लिए आई खुशखबरी, अब बिना कागजात चेहरे से ही मिल जाएगी विमान मे एंट्री

नई दिल्ली :- हवाई यात्रा करने के लिए बोर्डिंग पास का होना जरूरी होता है. अगर बोर्डिंग पास नहीं है तो हम हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Delhi International Airport Limited ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नई Rule को शुरू किया है, जिसके तहत अब Boarding pass की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं क्या है यह New Rule.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IGI पर शुरू की नई सेवा

हाल ही में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नई सेवा को Start किया है. इस सेवा की सहायता से यात्री अपने Mobile में डीजी यात्रा मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बिना भी अब इसका लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए पहले यात्री को एक 3 स्टेप वेरीफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा. प्रोसेस के बाद फेस रिकग्निशन से यात्री की पहचान होगी और यात्रियों को टर्मिनल सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट पर बोर्डिंग पास दिखाएं बिना ही Entry दी जाएगी. यह नई सेवा एजीआई Airport के टर्मिनल 3 पर शुरू की गई है.

1 December को शुरू हुई थी डीजी यात्रा

इस बीच यात्रा के नए नियम से अब एयरपोर्ट पर एंट्री पाना आसान हो गया है. पिछले साल 1 दिसंबर से देश के कुछ एयरपोर्ट पर Digi Yatra को शुरू किया गया था. इस डीजी यात्रा में यात्री के फेशियल रिएक्शन पर ही उसे एयरपोर्ट पर एंट्री मिल जाती है, जिससे यात्री को कम समय लगता है. इस नई शुरुआत के बाद बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होती है. यात्री का चेहरा ही बोर्डिंग पास का काम करता है. यह व्यवस्था centralized mobile wallet पर आधारित आइडेंटिटी प्लेटफार्म की तरह ही काम करती हैं.

अब से बोर्डिंग पास कि नहीं होगी जरूरत

इस सुविधा को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अब मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. अब इस डीजी यात्रा सुविधा का इस्तेमाल वह लोग भी कर पाएंगे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो टेक्नोलॉजी के साथ सहज नहीं है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहले यात्री को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के दौरान केवल 1 मिनट का समय लगता है.

टर्मिनल 3 पर बना है रजिस्ट्रेशन डेस्क

एजीआई के टर्मिनल 3 पर रजिस्ट्रेशन Desk बना दिया गया है. इस डेस्क पर यात्री को अपना बोर्डिंग पास और फेस स्कैन करना होगा और साथ में किसी एक पहचान पत्र को देना होगा. यह सब होने के बाद व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वह बिना बोर्डिंग पास दिखाए टर्मिनल के भीतर सिक्योरिटी चेक एरिया और वोटिंग डेट पर जा पाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button