NASA के इस अलर्ट से विश्व भर में फैला खौफ, इस एक उल्का पिंड टक्कर से मिट सकता है पृथ्वी का अस्तित्व
नई दिल्ली :- NASA सौरमंडल की खोजबीन में लगा रहता है. हाल ही में NASA की तरफ से एक बहुत बड़ी News सामने आई है. नासा का कहना है कि पृथ्वी की तरफ 570 फीट लंबी चौड़ी चट्टान 28000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही है, साथ ही यह भी कहा है कि यह चट्टान धरती की सतह से टकरा सकती है. नासा का कहना है कि यह एक Asteroid है जिनकी सौरमंडल (Solar System) में संख्या करीब 13 लाख है. सौरमंडल में गृह, चंद्रमा, एस्ट्रॉयड, धूमकेतु यह सभी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. यह सब भी गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) की वजह से सूर्य से बंधे हुए हैं.
600 फीट लंबे चौड़ा है एस्ट्रॉयड
काफी बार होता है कि सौरमंडल से कुछ एस्ट्रॉयड टूट कर धरती की आते हैं और उनकी Earth से टकराने की संभावना होती है. ऐसा कुछ होने से पहले नासा पूरे देश में इस बात की सूचना देता है. कुछ महीनों से लगातार एस्ट्रॉयड धरती की तरफ आने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. नासा ने जानकारी दी है कि एक 600 फीट लंबा और चौड़ा एस्ट्रॉयड धरती की तरफ आ रहा है. इसका नाम एस्ट्रॉयड 2023 H06 है. यह अपोलो ग्रुप का एस्टेरॉयड है.
पृथ्वी को हो सकता है नुकसान
धरती की तरफ आने वाले इस एस्ट्रॉयड की रफ्तार 27976 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर यह एस्ट्रॉयड धरती से टकराता है तो क्या धरती को नुकसान होता है? इस बात पर नासा ने कहा है कि एस्ट्रॉयड का आकार डेढ़ सौ फीट से बड़ा हो तो उसे धरती के लिए खतरा माना जाता है. इतना बड़ा एस्ट्रॉयड पृथ्वी से टकरा कर तबाही मचा सकता है. लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि यह एस्ट्रॉयड धरती से टकराएगा.
केवल 20 लाख किलोमीटर दूर है यह एस्ट्रॉयड
नासा के अनुसार सौरमंडल से टूट कर अगर कोई एस्ट्रॉयड पृथ्वी की ओर आता है और उसकी दूरी 75 लाख किलोमीटर है तो वह एस्ट्रॉयड पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, जबकि वर्तमान में जो एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ आ रहा है वह पृथ्वी से 20 लाख किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद भी इस एस्ट्रॉयड की पृथ्वी के साथ टकराने की संभावना बहुत कम है.