Delhi NCR Weather: दिल्ली- नोएडा में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी से सूर्य देवता भी हुए गायब
नई दिल्ली :- दो-तीन दिन से भारत के कुछ राज्यों में Dust की चादर देखने को मिल रही है. इस वजह से सब कुछ धुंधला नजर आ रहा है. दिल्ली- नोएडा में रहने वाले लोगों को Morning से Sky में धूल नजर आ रही है. आसमान में इतनी धूल जम रही है कि सूरज भी कम नजर आ रहा है. Dust की वजह से दिन में भी अंधेरे जैसा महसूस हो रहा है.
दिल्ली नोएडा में छाया धूल के कारण अंधेरा
हरियाणा, दिल्ली- नोएडा आदि कुछ राज्यों में धूल के कारण अंधेरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिन से तेज हवाएं चल रही हैं जिस वजह से सुखी मिट्टी आसमान में फैल गई है और इस धूल ने धुंध का रूप ले लिया है. आसमान में धूल जाने के कारण Visibility भी बहुत कम हो गई है. थोड़ी दूरी पर भी कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है.
आज और कल दिल्ली एनसीआर में हो सकती है बूंदाबांदी
भारत के कुछ राज्यों में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोगों का बुरा हाल हो गया है. Weather Department की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल Delhi NCR में हल्की बारिश होने की संभावना है. बूंदाबांदी होने के बाद तापमान में हल्की फुल्की गिरावट देखने को मिल सकती है और आसमान में छाई इस धूल पर भी काबू हो सकता है.
पराली जलाने से आसमान में बढ़ा धुआं
काफी बार आसमान में तेज हवाओं के कारण तो धूल फैलती ही है बल्कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण भी आसमान में काफी धुआं हो जाता है, जिस कारण दिन में भी अंधेरा नजर आता है. हरियाणा और पंजाब में हाल ही में रबी फसल की कटाई की जा रही है जिस वजह से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ गए हैं. अभी तक पंजाब में पराली जलाने के करीब 12,400 केस दर्ज किए गए हैं. वही हरियाणा में लगभग 3000 मामले सामने आए हैं. पराली जलाने से न केवल आसमान में धूल होती है बल्कि Pollution भी काफी बढ़ जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.