Educational News: अब पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे छात्र, सरकार लाई ये नई योजना
नई दिल्ली :- दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अब IT कंपनी पढ़ाई के साथ- साथ कमाई का भी मौका मिलेगा. यह कदम शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए उठाया गया है. कंपनी के द्वारा उन विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम डिज़ाइन किया गया है जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 12th की परीक्षा पास की है.
Science Stream के विद्यार्थियों को मिलेगा कमाई का फायदा
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को पूर्ण रोज़गार का मौका मिलेगा. इसके तहत कंपनी के साथ पढ़ाई के आलावा विद्यार्थी कमा भी पाएंगे. फिलहाल इस Scheme का फायदा Science Stream के विद्यार्थियों को मिलेगा. स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे बच्चों को इस कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी दें.
आगे की स्नातक पढाई की 50% फीस कंपनी के द्वारा दी जाएगी
IT कंपनी के अधिकारी से पता चला है कि उनके द्वारा छात्रों के लिए एक Course कुछ इस तरह से Design किया गया है कि छात्रों की 6 महीने Classes होंगी और 6 महीने उनको प्रशिक्षण मिलेगा. छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान वेतन दिया जाएगा. इसके बाद विद्यार्थियों के पास पूर्ण रोज़गार लेने का मौका होगा. रोजगार के साथ यदि कोई छात्र आगे की स्नातक पढाई करना चाहता है तो उसके पास जानेमाने विश्वविद्यालों में Online पढ़ने का विकल्प भी मौजूद होगा. बता दें कि आगे की पढ़ाई की 50% फीस कंपनी के द्वारा दी जाएगी.