Delhi News

Express Way: भारत का पहला 8-लेन का एक्सप्रेसवे दिल्ली में इस महीने होगा तैयार, नितिन गडकरी ने बताई ओपनिंग डेट

नई दिल्ली, Express Way :- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा पता चला है कि दिल्ली में 10.1 किलोमीटर और हरियाणा में 18.9 किलोमीटर Express Way बनाया जा रहा है जिसकी चौड़ाई लगभग 34 मीटर होगी. इस Project की लागत ₹9000 करोड़ है. इस परियोजना के काम की प्रगति का निरीक्षण नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मिलेगी सर्विस लेन की भी सुविधा

उन्होंने यह भी बताया है कि दिल्ली के अंदर इस एक्सप्रेस वे पर भारत की सबसे चौड़ी 3.6 किलोमीटर लंबी 8 लेन की सुरंग बनाने पर भी काम चल रहा है. इसकी मदद से पश्चिमी दिल्ली और हरियाणा से व्यक्तियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने में सहायता मिलेगी. मंत्री नितिन गडकरी से यह भी पता चला है कि एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर 3 Lane Service Road की भी सुविधा दी जाएगी.

कौन कौन सी जगह पार करता हुआ जाएगा यह Express Way

मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी बताया है कि हरियाणा के अंदर यह एक्सप्रेसवे हरसरू के पास पटौदी रोड (SH-26) और बसई के पास फरुखनगर (SH-15A) को काटता हुआ जाएगा. इसके साथ यह गुड़गांव सेक्टर-88 (B) के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेल लाइन को भी पार करता हुआ जाएगा. इसके अलावा भरथल में UER-II। एक्सप्रेस-वे गुड़गांव के सेक्टर-21 को सेक्टर-88, 83, 84, 99, 113 और द्वारका को ग्लोबल सिटी से भी जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस वे पर लोगों को इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) की भी सुविधा प्राप्त करवाई जाएगी. इस परियोजना के अंदर रोजगार को बढ़ाना भी एक प्रमुख उद्देश्य है. नरेंद्र मोदी की सरकार इस परियोजना की मदद से आर्थिक विकास को गति मिलने की भी संभावना रखती है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button