अब Jewar Airport से कनेक्ट होगा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, साथ ही बनेगा 33 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश :- भारत सरकार पूरे देश में एक्सप्रेसवे बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पूरे देश में ExpressWay, Greenfield ExpressWay तथा Link ExpressWay को बनाने का काम किया जा रहा है तथा सभी बड़े एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ा जा रहा है. कार्यप्रणाली के इसी क्रम में नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, Jewar Airport में यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा तथा इसके साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाकर जोड़ा जा रहा है.
अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है मुआवजा
सूत्रों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे हैं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों को अपने साथ जोड़ेगा) को जोड़ने के लिए 33 किलोमीटर का एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के द्वारा पता चला है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि मुआवजा तो अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन यूपी के कई जिलों में जमीनों का चुनाव करके खंभे लगा दिए गए है.
जोड़ने के लिए इंटरचेंज का किया जाएगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 60 मीटर, जबकि जमीन से ऊंचाई 3 मीटर होनी निश्चित हुई है. साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर पर स्थित किलोमीटर संख्या 30 पर इसे जोड़ने के लिए एक Interchange का निर्माण भी किया जाएगा. इन चीजों को देखते हुए कह सकते हैं कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जा सकता है ताकि दो बड़े एक्सप्रेस वे आपस में Connect हो जाए. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन के मुद्दे पर मुआवजा अभी प्राप्त नहीं हुआ है. आशंका है कि इसे भी जल्दी ही प्राप्त कर लिया जाए.
किन-किन गांवों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे ?
सूत्रों के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे कुल 33 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. जिसमें 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा का रहेगा तथा बाकी 9 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश का रहेगा. फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात से होते हुए यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. बता दें कि यहां के गौतमबुद्ध नगर अमरपुर, झुप्पा, दयानतपुर, बल्लभनगर, करौली बांगर, फलैदा बांगर से इंटरनेशनल एयरपोर्ट Connect होगा. वहीं हरियाणा के फरीदाबाद के पंहेरा खुर्द, फफूंडा, बाहभलपुर, चनावली, शाहूपुरा, बाहपुर कलां, छांयसा, हीरापुर, मेहमदपुर, नरहावाली जैसे गांवों से होता हुआ बनेगा.
एक्सप्रेस-वे के किनारे पर बसाए जाएंगे लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेक्टर
इसके साथ ही बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बुलंदशहर के चोला से जोड़ने के लिए भी एक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा कर दी है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का उद्देश्य दिल्ली – हावड़ा रेल मार्ग और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ना है. यह एक्सप्रेसवे 16 किलोमीटर के दायरे में फैला होगा. साथ ही इस एक्सप्रेसवे के किनारे पर लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग सेक्टर बसाने का काम किया जाएगा. बता दें कि बुलंदशहर जिले के करीब 55 गांवों को यमुना प्राधिकरण में शामिल भी किया जाएगा.