Face Boarding Pass Airport: अब चेहरा दिखा कर भी एयरपोर्ट पर हो जाएगी एंट्री, भीड़ से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली :- इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एयरपोर्ट पर दिन ब दिन भीड़ में इजाफा हो रहा है. अब इस बढ़ती हुई भीड़ पर रोक लगाने के लिए सरकार ने नई तकनीक खोज निकाली है. इस तकनीक के जरिये आपका चेहरा ही आपके बोर्डिंग पास के लिए मान्य होगा. इस तकनीक की वजह से एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की जगह 30% की कम होने के आसार हैं.
चेहरे से ही हासिल कर पाएंगे बोर्डिंग पास की सुविधा
आपको याद होगा कि पिछले साल ही हवाई अड्डे पर जब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा था तो उस समय भीड़ बहोत ज़्यादा संख्या में थी. उस समय इस व्यवस्था को सही करने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए गए थे. इस तकनीक की खोज हाल ही में की गई है. इसके द्वारा आप अपने चेहरे से ही अपने बोर्डिंग पास की सुविधा हासिल कर सकते हैं. कुछ बड़ी कंपनियां भारतीय एयरपोर्ट ऑपरेटरों के साथ काम कर रही हैं जिससे एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के मामलों में और आसानी होगी.
डिजी यात्रा ऐप को करें Install
थेलेस कंपनी के प्रेसिडेंट आशीष सराफ ने बताया कि इस तकनीक के द्वारा आपका चेहरा ही आपके बोर्डिंग पास का काम करेगा. इसके लिए आप फोन में डिजी यात्रा ऐप को Install करें जिसके जरिये आपके चेहरे को स्कैनिंग की अनुमति मिल जाएगी. आप अपने चेहरे से ही प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि यह आपके आधार से लिंक हो चुका होगा.
डिजी यात्रा ऐप से होगी स्कैनिंग में आसानी
हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा द्वार मौजूद हैं. अगर आपके फोन में डिजी यात्रा ऐप एप्लीकेशन नहीं है तो आप वहां जाकर अपना नामांकन करवा सकते हैं. इसके बाद आप बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने फोन में डिजी यात्रा एप्लीकेशन रखते हैं तो इससे आपको स्कैनिंग में और आसानी हो जाएगी.