Delhi News

Father’s Day 2023: 2023 में कब मनाया जाएगा ‘फादर्स डे’ क्या है इसके पीछे के कहानी, जानें फादर्स डे से जुड़े रोचक पहलू

नई दिल्ली :- देश में कभी मदर्स डे, ब्रदर्स डे और कभी Father’s Day मनाया जाता है. हमारे जीवन में जितनी अहमियत एक मां की होती है उससे कहीं ज्यादा एक पिता की भी होती है. इसलिए भारत में भी Father’s Day सेलिब्रेट किया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि सभी फादर्स डे किस लिए सेलिब्रेट करते हैं और फादर्स डे (Father’s Day 2023) कब मनाया जाता है. आईए जानते हैं इसके पीछे का इतिहास.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1960 में पहली बार मनाया गया था फादर्स डे

आप सबको बता दे की साल 1960 में अमेरिका में पहली बार फादर्स डे Celebrate किया गया था. लेकिन इसे आधिकारिक रूप से मनाने की परंपरा 1910 में चलाई गई थी. इस दिन की शुरुआत करने के लिए लोगों के बीच में काफी मतभेद भी हुए. इस दिन की शुरुआत अमेरिकी गृह युद्ध के सैनिक विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा स्मार्ट डोडा ने की थी. सोनोरा अपने पिता से काफी प्यार करती थी. उन्होंने अपनी मां को बहुत छोटी सी उम्र में खो दिया था. ऐसे में उनके पिता ने ही उनकी मां और बाप दोनों का प्रेम दिया. सोनोरा ने सबसे पहले 5 जून को Father’s Day सेलिब्रेट किया था, क्योंकि उसे दिन उनके पिता का जन्मदिन था.

अमेरिका में 5 जुलाई को मनाया गया था Father’s Day

कुछ लोगों का मानना है कि फादर्स डे की Starting 5 जुलाई 1908 को अमेरिका में हुई थी. उस दिन एक खनन दुर्घटना में काफी सारे पिता ने जान गवाई थी. उनकी याद में 5 जुलाई को फादर्स डे मनाया गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति केल्विन ने 1924 में फादर्स डे को National Event घोषित किया था.

भारत में जून के तीसरे संडे को बनता है फादर्स डे

America के पूर्व राष्ट्रपति लिंडन ने 1966 में जून के थर्ड संडे को फादर्स डे मनाने का आदेश दिया था. उसके बाद पूरी दुनिया में Third रविवार को ही Father’s Day मनाया जाता है. लेकिन स्पैन, इटली में फादर्स डे 19 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में सितंबर के पहले संडे को फादर डे मनाया जाता है, जबकि रूस में 23 फरवरी और इंडिया में जून महीने के Third Sunday को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button